नई दिल्ली: सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में अचानक हुई बूंदाबांदी ने सर्द हवाओं के साथ ठंड का एहसास और भी बढ़ा दिया. वहीं, जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में टेंपरेचर माइनस में पहुंच गया है, जबकि उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो रही है.
इसी तरह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. इसके पहले राजस्थान के 11 शहरों में शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. माउंट आबू और सीकर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
ठंडे पानी के वजह से आलस
गिरते तापमान के साथ-साख लोगों के नहाना मुश्किल हो रहा. साथ ही सर्दी की वजह से लोगों को रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम जैसे कि बर्तन-कपड़े धोने में भी आलस आने लगा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है टंकी में भरा ठंडा पानी.
हालांकि, ठंडे पानी से राहत पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ निकाला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. खास बात यह नहाने के लिए पानी करना को जुगाड़ इस शख्स ने निकाला है, उसमें न तो आपको गीजर का इस्तेमाल किया गया है और न ही किसी चूल्हे या गैस का.
कैंडल की फ्लेम से पानी किया गर्म
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने लोहे की टोंटी में जलती हुई मोमबत्ती बांध रखी है. मोमबत्ती की फ्लेम से पानी गर्म हो रहा है. साथ ही साथ वह उसी पानी से नहा भी रहा है. इस वायरल वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
नेटिन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, " यह जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए." दूसरे यूजर नेकहा, "दुनिया का बेस्ट वाटर हीटर." वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि काफी टैलेंटेड लोग हैं इंडिया में." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह जुगाड़ तो बेहद शानदार है. इसे तो ट्राय करना पड़ेगा."