ETV Bharat / bharat

'अमित शाह देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं' उद्धव ठाकरे के बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार - NITYANAND RAI - NITYANAND RAI

NITYANAND RAI COUNTER ATTACKS: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार किया है. नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं, पढ़िये पूरी खबर,

नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 9:56 PM IST

उद्धव पर बरसे नित्यानंद (ETV BHARAT)

पटनाः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बयान देने के बाद बीजेपी हमलावर है. उद्धव ठाकरे के बयान पर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. नित्यानंद राय ने कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

'देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं अमित शाह': गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह जी देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं और उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट बार-बार पढ़कर न सिर्फ हिंदुओं को दुःख पहुंचा रहे हैं बल्कि बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को भी दुःख पहुंचा रहे हैं.

उद्धव ठाकरे-शाह के बीच जुबानी जंगः दरअसल शिवसेना(यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए सियासी दलों तो तोड़कर 'सत्ता जिहाद' में लिप्त होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने अमित शाह को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज भी बताया.

'उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ': इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा था. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित बीजेपी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. इस दौरान शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.

ये भी पढ़ेंः'सत्ता जिहाद' में लिप्त है बीजेपी', अमित शाह के 'औरंगजेब फैन क्लब' वाले बयान पर उद्धव का पलटवार - Uddhav Thackeray targets BJP

'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह - Amit Shah on Sharad Pawar

उद्धव पर बरसे नित्यानंद (ETV BHARAT)

पटनाः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बयान देने के बाद बीजेपी हमलावर है. उद्धव ठाकरे के बयान पर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. नित्यानंद राय ने कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

'देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं अमित शाह': गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह जी देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं और उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट बार-बार पढ़कर न सिर्फ हिंदुओं को दुःख पहुंचा रहे हैं बल्कि बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को भी दुःख पहुंचा रहे हैं.

उद्धव ठाकरे-शाह के बीच जुबानी जंगः दरअसल शिवसेना(यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए सियासी दलों तो तोड़कर 'सत्ता जिहाद' में लिप्त होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने अमित शाह को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज भी बताया.

'उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ': इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा था. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित बीजेपी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. इस दौरान शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.

ये भी पढ़ेंः'सत्ता जिहाद' में लिप्त है बीजेपी', अमित शाह के 'औरंगजेब फैन क्लब' वाले बयान पर उद्धव का पलटवार - Uddhav Thackeray targets BJP

'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह - Amit Shah on Sharad Pawar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.