वाराणसी: बनारस से मुंबई जा रही Akasa Air की फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबियत बिगड़ने पर भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की इमेरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यहां से आनन-फानन यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मृतक की पहचान वाराणसी निवासी दशरथ गिरी (82) के रूप में हुई है. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने के बाद अकासा एयर की फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. यात्री सीट से गिरते ही बेहोश हो गया. इसके बाद प्लेन को भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. अस्पताल में इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि फ्लाइट में ही उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है. भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि यात्री को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. गुरुवार सुबह 11.40 बजे फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की. आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम पांच बजे उड़ान के फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
मृतक यात्री की पहचान दशरथ गिरी (82) के रूप में हुई है, जो मुंबई इलाज कराने के लिए मुंबई जा रहे थे. लेकिन उड़ान के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया. एयरपोर्ट स्टाफ स्थिति संभाल रहा है. यात्री के परिवार को सूचित कर दिया गया है. फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है. एयरलाइन के अधिकारी मौके पर हैं. घटना के बारे में पायलट, चालक दल और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.