हरिद्वार: आज सावन का पहला सोमवार है. यानी शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है. इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की अपार कृपा मिलती है. यह भी माना जाता है कि भगवान शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं. यहीं से सृष्टि का संचालन करते हुए लोगों का कल्याण करते हैं. हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं. मान्यता है कि सावन के पूरे एक महीने शिव कैलाश पर्वत से आकर अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं. इसलिए कनखल के दक्षेश्वर मंदिर में शिव के जलाभिषेक का खासा महत्व होता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. हरिद्वार के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं. कांवड़िये भी आज बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.
आज से से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'आप सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। भगवान शिव से आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। प्रदेश सरकार आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यात्रा के दौरान माँ गंगा की स्वच्छता एवं क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.'
ये भी पढ़ें: