नालंदाः मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में जद(यू) नेताओं की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जद(यू) के जिला व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत द्वारा राजगीर के एक निजी होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत और संजय झा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बार-बालाओं को भी बुलाया गया था, जो अब विवाद का कारण बन गया है.
क्या है मामलाः वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं और वहां मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं. यह कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के आयोजित किया गया था. राजगीर प्रशासन से न तो राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी और न ही बार बालाओं के नृत्य का परमिशन था. इस घटना ने नेताओं की नैतिकता और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नेताओं ने पल्ला झाड़ाः जब व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जद(यू) के जिलाध्यक्ष मो. अरशद से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा अपने स्तर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया होगा. जदयू के जिला प्रवक्ता, धनंजय देव ने कहा कि पूर्व में भी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का ऑडियो- वीडियो वायरल हुआ था. यह बेहद ही निंदनीय है
नैतिकता पर सवालः यह घटना जद(यू) की छवि को धूमिल कर रही है और लोगों के मन में यह सवाल खड़ा कर रही है कि नेताओं की नैतिकता कहां है. ऐसे कार्यक्रमों से जनता में गलत संदेश जाता है और नेताओं की जिम्मेदारियों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. पार्टी को अपने नेताओं की नैतिकता और जिम्मेदारी पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न दोहराई जाएं.
इसे भी पढ़ेंः गया में पुलिस ने होटल में मारा रेड, बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे 18 युवक हिरासत में
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: रामनवमी के जुलूस में बार बालाओं के ठुमके, डीएसपी ने की कार्रवाई