ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने 'जय श्री राम', 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे भाजपा समर्थकों को 'फ्लाइंग किस' दिया - Rahul gives flying kisses

Rahul gives flying kisses : असम में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा बस के सामने भाजपा समर्थकों के द्वारा जय श्री राम और मोदी-मोदी नारा लगाया गया. इस पर राहुल गांधी ने हाथ हिलाने के साथ ही फ्लाइंग किस दिया गया. पढ़िए पूरी खबर... Nyay Yatra

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 9:18 PM IST

नगांव (असम) : नगांव में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बस के सामने जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, कांग्रेस नेता ने उन्हें हाथ हिलाया, 'फ्लाइंग किस' दिया और उनसे मिलने के लिए बस से नीचे उतर गए. राहुल गांधी ने घटना का वीडियो 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, 'हमारी मोहब्बत की दुकान सभी के लिए खुली है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान.'

  • नफरत हारेगी, मोहब्बत जीतेगी

    जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान 🇮🇳 https://t.co/8XXR1usoPA

    — Congress (@INCIndia) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाद में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद गांधी ने घटना के बारे में बताया और दावा किया कि कांग्रेस न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और न ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से डरती है. कांग्रेस ने दावा किया है कि न्याय यात्रा के असम चरण के दौरान गांधी और जयराम रमेश सहित उसके नेताओं को भाजपा समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया. हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि गांधी अपने सामने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए जाने से घबरा गए थे.

  • #WATCH | Nagaon, Assam: Congress MP Rahul Gandhi says, " 20-25 BJP workers carrying sticks came in front of our bus, and when I came out from the bus, they ran away...they think that Congress is scared of BJP and RSS, they're dreaming. They can tear as many posters and placards… pic.twitter.com/BDpB6WHs1X

    — ANI (@ANI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को 'एक्स' पर टैग करते हुए कहा, 'अगर वह (राहुल) इतने से ही परेशान हैं, तो आने वाले दिनों में वह इस देश के लोगों का सामना कैसे करेंगे, क्योंकि हिंदू विरोधी कांग्रेस ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था.'

  • Rahul Gandhi lost his cool after Jai Shri Ram and Modi Modi slogans were raised in his presence. If this is how rattled he is, how will he face the people of this country in days ahead, after the anti-Hindu Congress rejected the invite to be part of the Pran Pratistha in Ayodhya? pic.twitter.com/XsBX4elSBG

    — Amit Malviya (@amitmalviya) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, तो 'राहुल गांधी ने अहंकारपूर्ण रवैया अपनाया.' उन्होंने कहा, 'सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें (राहुल) रोका. 'मोहब्बत की दुकान' या 'अहंकार की दुकान', शर्मनाक व्यवहार. उन्होंने भीड़ के सामने 'फ्लाइंग किस' की हरकतें भी कीं.' वहीं, राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, 'लगभग 2-3 किलोमीटर पहले, करीब 20-25 भाजपा कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया, तो वे भाग गए...उन्हें लगता है कि कांग्रेस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं से डरती है.'

भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'वे कैसा सपना देख रहे हैं? वे जितने चाहें, उतने पोस्टर फाड़ सकते हैं, हमें कोई परवाह नहीं है, और हम परेशान नहीं हैं. हम किसी से नहीं डरते, हम न तो नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही यहां (असम) के मुख्यमंत्री से.'

ये भी पढ़ें - न्याय यात्रा: कांग्रेस ने असम के सोनितपुर में जयराम रमेश की कार, मीडियाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया

नगांव (असम) : नगांव में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बस के सामने जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, कांग्रेस नेता ने उन्हें हाथ हिलाया, 'फ्लाइंग किस' दिया और उनसे मिलने के लिए बस से नीचे उतर गए. राहुल गांधी ने घटना का वीडियो 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, 'हमारी मोहब्बत की दुकान सभी के लिए खुली है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान.'

  • नफरत हारेगी, मोहब्बत जीतेगी

    जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान 🇮🇳 https://t.co/8XXR1usoPA

    — Congress (@INCIndia) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाद में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद गांधी ने घटना के बारे में बताया और दावा किया कि कांग्रेस न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और न ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से डरती है. कांग्रेस ने दावा किया है कि न्याय यात्रा के असम चरण के दौरान गांधी और जयराम रमेश सहित उसके नेताओं को भाजपा समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया. हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि गांधी अपने सामने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए जाने से घबरा गए थे.

  • #WATCH | Nagaon, Assam: Congress MP Rahul Gandhi says, " 20-25 BJP workers carrying sticks came in front of our bus, and when I came out from the bus, they ran away...they think that Congress is scared of BJP and RSS, they're dreaming. They can tear as many posters and placards… pic.twitter.com/BDpB6WHs1X

    — ANI (@ANI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को 'एक्स' पर टैग करते हुए कहा, 'अगर वह (राहुल) इतने से ही परेशान हैं, तो आने वाले दिनों में वह इस देश के लोगों का सामना कैसे करेंगे, क्योंकि हिंदू विरोधी कांग्रेस ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था.'

  • Rahul Gandhi lost his cool after Jai Shri Ram and Modi Modi slogans were raised in his presence. If this is how rattled he is, how will he face the people of this country in days ahead, after the anti-Hindu Congress rejected the invite to be part of the Pran Pratistha in Ayodhya? pic.twitter.com/XsBX4elSBG

    — Amit Malviya (@amitmalviya) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने 'जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, तो 'राहुल गांधी ने अहंकारपूर्ण रवैया अपनाया.' उन्होंने कहा, 'सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें (राहुल) रोका. 'मोहब्बत की दुकान' या 'अहंकार की दुकान', शर्मनाक व्यवहार. उन्होंने भीड़ के सामने 'फ्लाइंग किस' की हरकतें भी कीं.' वहीं, राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, 'लगभग 2-3 किलोमीटर पहले, करीब 20-25 भाजपा कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया, तो वे भाग गए...उन्हें लगता है कि कांग्रेस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं से डरती है.'

भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'वे कैसा सपना देख रहे हैं? वे जितने चाहें, उतने पोस्टर फाड़ सकते हैं, हमें कोई परवाह नहीं है, और हम परेशान नहीं हैं. हम किसी से नहीं डरते, हम न तो नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही यहां (असम) के मुख्यमंत्री से.'

ये भी पढ़ें - न्याय यात्रा: कांग्रेस ने असम के सोनितपुर में जयराम रमेश की कार, मीडियाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.