देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 जोरों पर चल रही है. वहीं चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हर दिन श्रद्धालु की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार और जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सरल बनाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है.
केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज 25 मई को बाबा केदार के दर पर 20852 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 13692 पुरुष, 6869 महिलाएं और 289 बच्चे हैं. साथ ही आज एक विदेशी महिला और एक विदेशी श्रद्धालु ने भी दर्शन किए. 10 मई से अभी तक 467908 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 25 मई को 20231 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 11744 महिला 7531 और बच्चे 956 हैं. अभी तक कुल 240259 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 12200 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6269 पुरुष और 5518 महिलाएं और 373 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 188993 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.
यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 10750 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5331 पुरुष, 4895 महिलाएं और 524 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 197494 श्रद्धालु कर चुके हैं.
हेमकुंड साहिब: वहीं हेमकुंड साहिब में आज पहले दिन 5785 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. जिसमें 4829 पुरुष और 652 महिलाओं के साथ ही 304 बच्चे ने मत्था टेका.
तीर्थ यात्रियों के लिए पंडाल: केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में विशालकाय पंडाल लगाया गया है. जिसमें रहने की समुचित व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं भी हैं. शनिवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे भी मौजूद रही.
तीर्थ यात्रियों के लिए पंडाल: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी. इस दौरान अचानक पड़े छापे से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम की ओर से मौके पर व्यापारियों से रेट लिस्ट भी चस्पा करवाए गए, जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को भी परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अब केंद्र रखेगा अपनी निगरानी, केंद्रीय गृह सचिव को वर्चुअल CS ने दी जानकारी