कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के अप्रैल सेशन की आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. पहले परीक्षा की आवेदन तिथि 2 मार्च थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 4 मार्च कर दिया गया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 4 मार्च रात 10:50 तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. वहीं, अपनी फीस को रात 11:50 तक जमा कर सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए फीस जमा कर पाएंगे. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने यह भी बताया कि विद्यार्थी 6 और 7 मार्च को अपने ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे. इसके लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी. एनटीए विद्यार्थियों को सलाह दी है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर +91-11-40759000 पर कॉल या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल और वेबसाइट www.nta.ac.in या https://jeemain.nta.ac.in पर सम्पर्क करें.
इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2024: अप्रैल सेशन के आवेदन की अंतिम तिथि कल, एडवांस्ड का बदलना होगा शेड्यूल!
कौन सा अभ्यर्थी किसमें कर सकेगा करेक्शन :
1. पहले और दूसरे सेशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी (दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना भी जरूरी नहीं) :
- पाठ्यक्रम (पेपर)
- प्रश्न पत्र का माध्यम
- स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी
- एग्जामिनेशन सिटी
- शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
- कैटेगरी
2. केवल सेशन 2 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी :
- मोबाइल नंबर
- मेल पता
- पता (स्थायी और वर्तमान)
- इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर
- अभ्यर्थी की फोटो
A - इनमें से किसी एक में भी बदलाव कर सकता है -
- अभ्यर्थी स्वयं का नाम
- पिता या माता का नाम
इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2024 : NTA ने जारी की शिफ्टवार स्टूडेंट्स की संख्या, कोचिंग संस्थानों के दावे हुए फेल
B - अभ्यर्थी इन सब में बदलाव कर सकेंगे -
- शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
- जन्म की तारीख
- लिंग
- वर्ग
- सबकेटेगिरी/पीडब्ल्यूडी
- साइन
- पेपर
C - उम्मीदवारों को उनके स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर -
- परीक्षा शहर चयन
- परीक्षा का माध्यम