ETV Bharat / bharat

काली फिल्म...अवैध हूटर और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर नोएडा पुलिस का एक्शन - Noida Vehicle checking campaign

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 12:01 PM IST

Noida Vehicle checking campaign: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नोएडा पुलिस एक्शन कर रही है. गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म इस्तेमाल करने वालों पर भी एक्शन हुआ है. तो वहीं सायरन और सरकारी स्टिकर वाली गाड़ियों को भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नहीं बक्शा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अवैध हूटर, काली फिल्म, सायरन और सरकारी स्टिकर जो मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और विनियमों के अनुसार अवैध हैं के खिलाफ अभियान चला रही है, 11 जून से शुरू हुआ यह अभियान 25 जून तक चलाया जा रहा है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7000 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा है. जबकि 120 वाहनों को सीज किया गया है.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि, "12 टीमें बनाई गई है, जो अलग-अलग स्थान पर चेकिंग कर रही है, इसके अलावा दो टीमें टोल प्लाजा जेवर और लोहारली पर भी लगाई गई हैं, जो वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रही है, क्योंकि टोल पर ज्यादातर शिकायत मिलती है कि लोग अनावश्यक रूप से गाड़ियों में हूटर और लाइट का प्रयोग करते हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अनिल यादव ने बताया कि, "इस अभियान के तहत अब तक 120 वाहनों को सीज किया जा चुका है. 270 गाड़ियों से हूटर हटवाया गया है, 500 गाड़ियों पर पदनाम और सरकारी लोगों को हटवाया गया है. यातायात से जुड़े नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनना और कार के अंदर सीट बेल्ट नहीं लगाना, यहां तक कि रेड सिग्नल जंप करना और ओवरस्पीडिंग भी शामिल है."

यह भी पढ़ें- नोएडा में FDRC ने पति-पत्नी के बीच कराई सुलह, काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया

नियमों के उल्लंघन करने पर 7,000 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने पर 5,200 वाहन चालकों का चालान किया गया है. एनसीआर के शहरों दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद की तुलना में नोएडा में आमतौर पर यातायात नियमों का पालन कम होता है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में बीते 48 घंटे में मौत के 25 मामले आए सामने, सीएमएस ने हीट वेव पर कही ये बात

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अवैध हूटर, काली फिल्म, सायरन और सरकारी स्टिकर जो मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और विनियमों के अनुसार अवैध हैं के खिलाफ अभियान चला रही है, 11 जून से शुरू हुआ यह अभियान 25 जून तक चलाया जा रहा है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7000 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा है. जबकि 120 वाहनों को सीज किया गया है.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि, "12 टीमें बनाई गई है, जो अलग-अलग स्थान पर चेकिंग कर रही है, इसके अलावा दो टीमें टोल प्लाजा जेवर और लोहारली पर भी लगाई गई हैं, जो वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रही है, क्योंकि टोल पर ज्यादातर शिकायत मिलती है कि लोग अनावश्यक रूप से गाड़ियों में हूटर और लाइट का प्रयोग करते हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अनिल यादव ने बताया कि, "इस अभियान के तहत अब तक 120 वाहनों को सीज किया जा चुका है. 270 गाड़ियों से हूटर हटवाया गया है, 500 गाड़ियों पर पदनाम और सरकारी लोगों को हटवाया गया है. यातायात से जुड़े नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनना और कार के अंदर सीट बेल्ट नहीं लगाना, यहां तक कि रेड सिग्नल जंप करना और ओवरस्पीडिंग भी शामिल है."

यह भी पढ़ें- नोएडा में FDRC ने पति-पत्नी के बीच कराई सुलह, काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया

नियमों के उल्लंघन करने पर 7,000 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने पर 5,200 वाहन चालकों का चालान किया गया है. एनसीआर के शहरों दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद की तुलना में नोएडा में आमतौर पर यातायात नियमों का पालन कम होता है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में बीते 48 घंटे में मौत के 25 मामले आए सामने, सीएमएस ने हीट वेव पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.