नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 के बी ब्लॉक में घर के सामने मां के साथ खेल रही एक छोटी बच्ची को कार ने कुचल दिया. घायल बच्ची को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
हादसे का वीडियो आया सामने
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर सड़क पर नजर आ रही है, इस दौरान एक सफेद रंग की कार जो रफ्तार में आती है और बच्ची को रौंदते हुए चली जाती है. जैसे ही बच्चे हादसे का शिकार होती है तो गाड़ी में सवार शख्स बाहर निकलता है और आसपास भीड़ एकजुट हो जाती है. बच्ची की मां फौरन बच्ची को उठाकर बदहवास हालत में इधर उधर दौड़ने लगती है. तभी लोग उसे अस्पताल ले जाते है, जहां बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
क्या कह रही है पुलिस
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि हरियाणा के जिंद के अजय शर्मा नोएडा में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं. सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में अजय पत्नी रिंकी और बच्ची अनुष्का के साथ रहते हैं. शुक्रवार रात सवा आठ बजे रिंकी अनुष्का के साथ टी प्वाइंट के निकट एक कार्नर पर सड़क के किनारे खेल रही थीं. इसी दौरान पड़ोस का विनीत कार लेकर आता है और बच्ची के ऊपर चढ़ाते हुए निकल जाता है. स्थानीय लोग घटना के समय कार चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद इसकी जानकारी हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- '20 हजार होते तो बच जाती नवजात की जान' वेंटिलेटर के लिए दो अस्पतालों के चक्कर काटता रहा पिता, जानें पूरा मामला