ETV Bharat / bharat

'उनके पास भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या करने की गारंटी' 'चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला - Nityanand Rai On Modi Guarantee - NITYANAND RAI ON MODI GUARANTEE

Nityanand Rai On Modi Guarantee: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पटना पहुंचते ही विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. इंडी अलाइंस के 'लोकतंत्र बचाओ' रैली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हत्यारे लोग क्या बोलेंगे कि लोकतंत्र बचाएंगे. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के मोदी गारंटी मतलब चायनीज गारंटी वाले बयान पर भी तीखा हमला किया है.

'उनके पास भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या करने की गारंटी'  'चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला
'उनके पास भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या करने की गारंटी' 'चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 1:09 PM IST

चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र के हत्यारे लोग क्या बोलेंगे कि लोकतंत्र को बचाएंगे. संविधान का मतलब समझते हैं, लोकतंत्र का मतलब समझते हैं? वहां सिर्फ परिवारवाद है.

नित्यानंद राय का विपक्ष पर हमला: नित्यानंद राय ने कहा कि परिवारवाद और तुष्टिकरण करने वाले लोग और इमरजेंसी लगाने वाले लोग लोकतंत्र की क्या बात करेंगे. बिहार में या अन्य किसी भी राज्य में जो महागठबंधन के लोग हैं, उनके घोटाले में उनके भ्रष्टाचार में, उनके भाई भतीजा में परिवारवाद और तुष्टिकरण को देखेंगे तो यह लोग क्या बोलेंगे.

"जनता सब समझती है. इनका सूपड़ा साफ होने वाला है और लोकतंत्र के सही पुजारी प्रधानमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में विकास की गंगा घर-घर बह रही है. आज लोकतंत्र के मूल मंत्र को हमारे प्रधानमंत्री ने स्थापित किया है. उन लोगों को कुछ नहीं समझ में आता है. यह लोग संविधान का धज्जियां उड़ाते हैं. लोकतंत्र के हत्यारे लोग हैं."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

चायनीज गारंटी पर तेजस्वी को नित्यानंद राय का जवाब: वहीं नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के चाइनीज गारंटी वाले बयान पर भी जवाब दिया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी को चायनीज गारंटी बताया था. नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब इस देश से 25 करोड़ गरीबी रेखा से बाहर लोग आ गए. मोदी की गारंटी है जिससे गरीबी मिट रही है. मुफ्त अनाज मिल रहा है. मोदी की गारंटी आयुष्मान मोदी की गारंटी रोजगार देने की गारंटी है.

'विपक्ष के पास लूट की गारंटी': इस दौरान नित्यानंद राय ने का कि मोदी की गारंटी सीमा की सुरक्षा की गारंटी, देश में शांति व्यवस्था की गारंटी है. उनके (तेजस्वी यादव) पास क्या गारंटी है. उनके पास भ्रष्टाचार की गारंटी है, इंडी गठबंधन के लोगों के पास लोकतंत्र के हत्या करने की गारंटी है. अपने परिवार के लिए भ्रष्टाचार करके और अरब खरब रुपया गरीबों के हक का लूट लेने की गारंटी है.

'परिवारवाद की पार्टी है आरजेडी': वहीं नित्यानंद ने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि परिवारवाद की पार्टी है दो ही नहीं उनके परिवार के कई सदस्य हैं. उनके दो-दो बेटे हैं दो-दो बेटियां हैं. खुद रहे हैं राबड़ी देवी रही हैं और न जाने कौन-कौन रहे हैं, उनके परिवार के लोग हैं. परिवारवाद की पार्टी है तो उसमें आश्चर्य की क्या बात है .परिवार के लिए ही राजनीति करते हैं और परिवार के लिए ही जीते हैं.

'400 पार करेंगे मोदी'- नित्यानंद राय: साथ ही केंद्रीय मंत्री ने दावा कि जनता इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी. पीएम 400 पार करने वाले हैं. जनता मोदी जी से जुड़ती है, इस देश में लोगों के मन में मोदी जी हैं. 140 करोड़ देशवासियों के मन में मोदी जी हैं.

इसे भी पढ़ें- 'रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ गई तो हाथ मलोगे', तेजस्वी का PM पर तंज - delhi indi alliance rally

विपक्ष ने केजरीवाल और सोरेन के लिए आवाज उठाई, लोकतंत्र बचाने और निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया - INDIA Bloc Leaders

चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र के हत्यारे लोग क्या बोलेंगे कि लोकतंत्र को बचाएंगे. संविधान का मतलब समझते हैं, लोकतंत्र का मतलब समझते हैं? वहां सिर्फ परिवारवाद है.

नित्यानंद राय का विपक्ष पर हमला: नित्यानंद राय ने कहा कि परिवारवाद और तुष्टिकरण करने वाले लोग और इमरजेंसी लगाने वाले लोग लोकतंत्र की क्या बात करेंगे. बिहार में या अन्य किसी भी राज्य में जो महागठबंधन के लोग हैं, उनके घोटाले में उनके भ्रष्टाचार में, उनके भाई भतीजा में परिवारवाद और तुष्टिकरण को देखेंगे तो यह लोग क्या बोलेंगे.

"जनता सब समझती है. इनका सूपड़ा साफ होने वाला है और लोकतंत्र के सही पुजारी प्रधानमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में विकास की गंगा घर-घर बह रही है. आज लोकतंत्र के मूल मंत्र को हमारे प्रधानमंत्री ने स्थापित किया है. उन लोगों को कुछ नहीं समझ में आता है. यह लोग संविधान का धज्जियां उड़ाते हैं. लोकतंत्र के हत्यारे लोग हैं."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

चायनीज गारंटी पर तेजस्वी को नित्यानंद राय का जवाब: वहीं नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के चाइनीज गारंटी वाले बयान पर भी जवाब दिया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी को चायनीज गारंटी बताया था. नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब इस देश से 25 करोड़ गरीबी रेखा से बाहर लोग आ गए. मोदी की गारंटी है जिससे गरीबी मिट रही है. मुफ्त अनाज मिल रहा है. मोदी की गारंटी आयुष्मान मोदी की गारंटी रोजगार देने की गारंटी है.

'विपक्ष के पास लूट की गारंटी': इस दौरान नित्यानंद राय ने का कि मोदी की गारंटी सीमा की सुरक्षा की गारंटी, देश में शांति व्यवस्था की गारंटी है. उनके (तेजस्वी यादव) पास क्या गारंटी है. उनके पास भ्रष्टाचार की गारंटी है, इंडी गठबंधन के लोगों के पास लोकतंत्र के हत्या करने की गारंटी है. अपने परिवार के लिए भ्रष्टाचार करके और अरब खरब रुपया गरीबों के हक का लूट लेने की गारंटी है.

'परिवारवाद की पार्टी है आरजेडी': वहीं नित्यानंद ने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि परिवारवाद की पार्टी है दो ही नहीं उनके परिवार के कई सदस्य हैं. उनके दो-दो बेटे हैं दो-दो बेटियां हैं. खुद रहे हैं राबड़ी देवी रही हैं और न जाने कौन-कौन रहे हैं, उनके परिवार के लोग हैं. परिवारवाद की पार्टी है तो उसमें आश्चर्य की क्या बात है .परिवार के लिए ही राजनीति करते हैं और परिवार के लिए ही जीते हैं.

'400 पार करेंगे मोदी'- नित्यानंद राय: साथ ही केंद्रीय मंत्री ने दावा कि जनता इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी. पीएम 400 पार करने वाले हैं. जनता मोदी जी से जुड़ती है, इस देश में लोगों के मन में मोदी जी हैं. 140 करोड़ देशवासियों के मन में मोदी जी हैं.

इसे भी पढ़ें- 'रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ गई तो हाथ मलोगे', तेजस्वी का PM पर तंज - delhi indi alliance rally

विपक्ष ने केजरीवाल और सोरेन के लिए आवाज उठाई, लोकतंत्र बचाने और निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया - INDIA Bloc Leaders

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.