पटनाः पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित पूजा समारोह के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता आरके सिन्हा के पैर छू लिए. इस अप्रत्याशित पल से सिन्हा कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए. मुख्यमंत्री के इस विनम्रता भरे कदम ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा. उनके बगल में खड़े मंत्री विजय चौधरी और प्रधान महासचिव दीपक कुमार ने स्थिति को संभालते हुए मुख्यमंत्री को वहां से आगे ले गए.
क्या था मामलाः दरअसल आज चित्रगुप्त पूजा है. पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर हर वर्ष चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है. चित्रगुप्त पूजा पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा इस दौरान अपने संबोधन में मंदिर के जीर्णोद्धार और मंदिर की मूर्ति को फिर से वापस लाने में मुख्यमंत्री के योगदान की चर्चा कर रहे थे. उनकी तारीफ कर रहे थे तभी मुख्यमंत्री उठे और अचानक उनका पैर छू लिये.
"इस मंदिर के जीर्णोद्धार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत बड़ा योगदान है. मंदिर की मूर्ति को फिर से वापस लाने में मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा योगदान दिया."- आरके सिन्हा, पूर्व राज्यसभा सांसद
इसे भी पढ़ेंः