ETV Bharat / bharat

पेपर लीक का सरगना संजीव मुखिया की छुट्टी का लेटर आया सामने, नीट परीक्षा के अगले दिन से बगैर सूचना के गैरहाजिर - NEET PAPER LEAK - NEET PAPER LEAK

NEET PAPER LEAK SANJEEV MUKHIYA: NEET पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया नालंदा के उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है, हालांकि वो करीब 1 महीने 20 दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं गया है. बीच में जब कॉलेज ने जवाब मांगा तो उसने 1 महीने का आवेदन भी दिया था, लेकिन फिलहाल बिना सूचना के वो 20 दिन से गैर हाजिर है, पढ़िये पूरी खबर,

5 मई से ड्यूटी से गायब है संजीव मुखिया
5 मई से ड्यूटी से गायब है संजीव मुखिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 9:39 PM IST

5 मई से ड्यूटी से गायब है संजीव मुखिया (ETV BHARAT)

नालंदाः उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत और NEET पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया के खिलाफ महाविद्यालय अब अनुशासनात्म कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल संजीव मुखिया 5 जून से ही बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी पर नहीं गया है. जिसके बाद कॉलेज ने उसे लेटर जारी किया है.

संजीव का आवेदन पत्र आया सामने: नालंदा के नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक प्रणय कुमार पंकज ने बताया कि " संजीव कुमार 5 मई से ही अपनी ड्यूटी से नदारद हैं. बीच में कॉलेज प्रशासन की ओर से इस बाबत उन्हें बिना सूचना के गैरहाजिर होने को लेकर लेटर लिखा तो उन्होंने अपने जवाब में तबीयत खराब होने की बात कही और 5 जून तक छुट्टी देने का आवेदन भी दिया था."

5 जून के बाद भी ड्यटी से गैरहाजिरः प्रणय के मुताबिक " संजीव कुमार ने 5 जून तक छुट्टी के लिए आवेदन तो दिया था लेकिन उसके बाद अभी तक वो अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं. जिसके बाद कार्यालय की ओर से फिर एक लेटर जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है कि क्यों न ये स्वेच्छा पूर्वक अवकाश माना जाए और आपके विरुद्ध अनुशासनात्म कार्रवाई की जाय.

मीडिया से हुई संजीव कुमार के बारे में जानकारीः उद्यान महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक के मुताबिक "मीडिया में खबरें चलने के बाद ही NEET पेपर लीक में संजीव कुमार की भूमिका में हमलोगों को पता चला. इसके पहले हमें संजीव कुमार के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं थी. उनके बारे में कोई ऐसी बात नहीं सोचता था और न ही किसी को ऐसी किसी बात का आभास था."

2012 से कार्यरत हैं संजीवः प्रणय कुमार पंकज ने बताया कि हमलोग उन्हें संजीव कुमार के नाम से ही जानते हैं और उन्होंने 2012 को नालंदा के नूरसराय के उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के रुप में काम करना शुरू किया था और तब से लेकर लगातार अपनी सेवा में रहे हैं.

NEET पेपर लीक का मास्टर माइंडः बता दें कि नालंदा के रहनेवाले संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक का मास्टर माइंड माना जा रहा है. फिलहाल संजीव मुखिया पुलिस की पकड़ से दूर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है, वही संजीव ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है.

ये भी पढ़ेंःनीट पेपर लीक मामले में सभी 13 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- 'CBI की विशेष अदालत जाएं' - NEET paper leak case

कौन है नीट पेपर लीक केस का किंगपिन संजीव मुखिया? जिसने फैला रखा है देशभर में नेटवर्क - NEET Paper Leak Case

संजीव मुखिया का Political 'कनेक्शन'! नीट पेपर लीक की गूंज और ये तस्वीरें.. तो 'दाग अच्छे हैं' - NEET PAPER LEAK

5 मई से ड्यूटी से गायब है संजीव मुखिया (ETV BHARAT)

नालंदाः उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत और NEET पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया के खिलाफ महाविद्यालय अब अनुशासनात्म कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल संजीव मुखिया 5 जून से ही बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी पर नहीं गया है. जिसके बाद कॉलेज ने उसे लेटर जारी किया है.

संजीव का आवेदन पत्र आया सामने: नालंदा के नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक प्रणय कुमार पंकज ने बताया कि " संजीव कुमार 5 मई से ही अपनी ड्यूटी से नदारद हैं. बीच में कॉलेज प्रशासन की ओर से इस बाबत उन्हें बिना सूचना के गैरहाजिर होने को लेकर लेटर लिखा तो उन्होंने अपने जवाब में तबीयत खराब होने की बात कही और 5 जून तक छुट्टी देने का आवेदन भी दिया था."

5 जून के बाद भी ड्यटी से गैरहाजिरः प्रणय के मुताबिक " संजीव कुमार ने 5 जून तक छुट्टी के लिए आवेदन तो दिया था लेकिन उसके बाद अभी तक वो अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं. जिसके बाद कार्यालय की ओर से फिर एक लेटर जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है कि क्यों न ये स्वेच्छा पूर्वक अवकाश माना जाए और आपके विरुद्ध अनुशासनात्म कार्रवाई की जाय.

मीडिया से हुई संजीव कुमार के बारे में जानकारीः उद्यान महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक के मुताबिक "मीडिया में खबरें चलने के बाद ही NEET पेपर लीक में संजीव कुमार की भूमिका में हमलोगों को पता चला. इसके पहले हमें संजीव कुमार के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं थी. उनके बारे में कोई ऐसी बात नहीं सोचता था और न ही किसी को ऐसी किसी बात का आभास था."

2012 से कार्यरत हैं संजीवः प्रणय कुमार पंकज ने बताया कि हमलोग उन्हें संजीव कुमार के नाम से ही जानते हैं और उन्होंने 2012 को नालंदा के नूरसराय के उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के रुप में काम करना शुरू किया था और तब से लेकर लगातार अपनी सेवा में रहे हैं.

NEET पेपर लीक का मास्टर माइंडः बता दें कि नालंदा के रहनेवाले संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक का मास्टर माइंड माना जा रहा है. फिलहाल संजीव मुखिया पुलिस की पकड़ से दूर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है, वही संजीव ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है.

ये भी पढ़ेंःनीट पेपर लीक मामले में सभी 13 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- 'CBI की विशेष अदालत जाएं' - NEET paper leak case

कौन है नीट पेपर लीक केस का किंगपिन संजीव मुखिया? जिसने फैला रखा है देशभर में नेटवर्क - NEET Paper Leak Case

संजीव मुखिया का Political 'कनेक्शन'! नीट पेपर लीक की गूंज और ये तस्वीरें.. तो 'दाग अच्छे हैं' - NEET PAPER LEAK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.