पटना: नीट पेपर लीक कांड की जांच अब सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम पटना आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस पहुंची है. केस से संबंधित तमाम दस्तावेज और अनुसंधान की रिपोर्ट सीबीआई को ईओयू ने सौंप दी है. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने रविवार को नीट पेपर लीक केस सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार दो सीबीआई के अधिकारी ईओयू के ऑफिस पहुंचे हैं.
पटना पहुंची सीबीआई टीम: इस मामले में पहली रिपोर्ट पटना के शास्त्री नगर थाने में 5 मई को दर्ज की गई थी. फिर 15 मई को सरकार ने इस मामले को ईओयू को सौंप दिया था. बाद में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई की टीम ने इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. ईओयू से सारी जानकारी ली जा रही है. साथ ही गिरफ्तार सभी 19 आरोपियों को सीबीआई अपने साथ लेकर दिल्ली भी जा सकती है.
सीबीआई की कई विशेष टीमें गठित: नीट पेपर लीक को लेकर छात्रों के विरोध के बीच अब मामला सीबीआई देख रही है. सीबीआई ने इस मामले को लेकर रविवार को ही एक एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने विशेष टीमें गठित की हैं. पटना के साथ ही सीबीआई की विशेष टीमें गोधरा भी भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.
पटना पुलिस ने 19 को पकड़ा: इस मामले में अबतक पटना पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार अभ्यर्थी हैं और 9 लोगों में परीक्षा माफिया और अभ्यर्थियों के अभिभावक शामिल हैं. इसमें अभिषेक कुमार (21 वर्षीय), शिवनंदन कुमार (19 वर्षीय), आयुष राज (19 वर्षीय) और अनुराग यादव (22 वर्षीय) अभ्यर्थी हैं. बता दें कि इस मामले में पटना पुलिस ने इनपुट मिलने पर सबसे पहले सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश और बिट्टू को गिरफ्तार किया था. उसके बाद 5 मई की देर रात बाकी लोगों को पकड़ा गया था. बिहार पुलिस को झारखंड पुलिस से नीट परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी मिली था.
इसे भी पढ़ें-