पटना: लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले 'गालीकांड' ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. एक तरफ जहां एनडीए नेताओं ने इसके लिए सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई बेवकूफ व्यक्ति ही होगा, जो ऐसी बातें कहेगा. उधर, बीजेपी महिला मोर्चा ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
गाली देने वालों पर होगा एक्शन: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चिराग पासवान की मां को लेकर की गई गंदी टिप्पणी को दु:खद बताया. साथ ही कहा कि आरजेडी ने जान-बूझकर दलितों के मसीहा रामविलास पासवान की पत्नी को गाली दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"चिराग पासवान की माता जी को जिस प्रकार गाली-गलौज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किया जा रहा है. यह अशोभनीय है, दुख है और पीड़ादायक है. जरूर कार्रवाई होगी, चुन-चुनकर कार्रवाई होगी, इतना कन्फर्म करता हूं. एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले हैं, उसको छोड़ेंगे नहीं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
क्या बोले चिराग पासवान?: इससे पहले इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा था कि जो भी हुआ, वह दुखद और कष्टदायक है. उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके सामने राबड़ी देवी या मीसा भारती को गाली देता तो वह बर्दाश्त नहीं करते लेकिन जब तेजस्वी यादव के सामने मेरी मां को गाली दी जा रही थी, तब उन्होंने (तेजस्वी) रोका तक नहीं.
"मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता, उसी वक़्त देता, राजनीति एक तरफ, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां हैं और में कतई फर्क नहीं करूंगा उनमे और अपनी मां में"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
जीतनराम मांझी ने तेजस्वी को घेरा: वहीं, गया से हम कैंडिडेट और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभी तक तो राजद के गुंडे कैमरे के पीछे दलितों पर हमले करते थे. हमारे आबरू के साथ खिलवाड़ करते थे पर जमुई की सभा में तो तेजस्वी यादव के इशारे पर चिराग पासवान जी जैसे दलित नेता को मां-बहन की गाली दी गई जो शर्मनाक है. तेजस्वी जी आपके हर अपमान का बदला बिहार की जनता चुनाव के दिन लेगी.'
जेडीयू ने की कार्रवाई की मांग: जनता दल यूनाइटेड ने भी चिराग पासवान की मां के लिए की गई ओछी टिप्पणी की निंदा की है. प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने चिराग की मां और बहन के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने (तेजस्वी) रोका नहीं. राजनीति में ऐसा रवैया ठीक नहीं, हमलोग मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.
चुनाव आयोग से मिला एनडीए का प्रतिनिधिमंडल: इस वीडियो के सामने आने के बाद एनडीए ने आरजेडी और तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता उषा विद्यार्थी की अगुवाई में महिला नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. इनका कहना है कि दलित महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
तेजस्वी ने मामले से झाड़ा पल्ला: उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई देते हुए कहा कि गाली मंच से नहीं दी गई है. हजारों की भीड़ में अगर कोई गाली देते हुए वीडियो बनाता है तो इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के वक्त को बेवकूफ ही होगा, जो जान-बूझकर ऐसा करेगा. आरजेडी नेता ने कहा कि इस तरह से रोज उनको लोग गाली देते हैं. इसलिए इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है.
"पब्लिक में कोई गाली दे रहा है, मंच से कोई गाली नहीं दे रहा है. कोई भी वीडियो बनाकर गाली दे सकता है. मेरे बारे में भी देता होगा. कौन बेवकूफ होगा, जो जानबूझकर ऐसी बातें करेगा. मैं भाषण दे रहा था और कोई मंच के नीचे से गाली देकर वीडियो बना रहा है. इसलिए इसपर राजनीति का कोई मतलब नहीं है."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
क्या है मामला?: दरअसल, दो दिनों से बिहार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आरजेडी कैंडिडेट अर्चना रविदास के समर्थन में जमुई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मंच से जब तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे, तभी मंच के नीचे से भीड़ में कुछ लोग वीडियो में चिराग की मां और बहनों को लेकर गाली-गलौज करते सुनाई पड़ रहे हैं. हालांकि वीडियो में गाली देने वाले दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं जिनसे मुखातिब होते हुए युवक ये बाते कह रहे हैं, वह आरजेडी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश हैं. जमुई सीट से चिराग के बहनोई अरुण भारती लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. 19 अप्रैल को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: