बीजापुर: बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर इलाके में मिच्चा हिड़मा नाम के ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने कर दी. ग्रामीण पर नक्सलियों ने मुखबिरी करने का आरोप लगाया था. पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पुलिस ने हत्या की पुष्टि भी अभी तक नहीं की है. ग्रामीण की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद फोर्स बासागुड़ा के लिए रवाना हो चुकी है.
ग्रामीण की हत्या: बासागुड़ा में खेती किसानी के काम पर निकले ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी. गोली की आवाज सुनते ही जब गांव वाले दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि नक्सली ग्रामीण की हत्या कर भाग रहे हैं. नक्सलियों के चले जाने के बाद गांव वालों ने शव को उठाया और उसकी पहचान मिच्चा हिड़मा के रुप में की. गांव वालों ने मृतक नक्सली के घरवालों को उसकी हत्या की खबर दी. हत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पूरा गांव मृतक के घर पर जमा हो गया.
पुलिस को मिली हत्या की सूचना: ग्रामीण मिच्चा हिड़मा की हत्या की खबर बीजापुर पुलिस को भी मिली. हत्या की सूचना मिलते ही जवानों की टीम बासागुड़ा के लिए रवाना हो गई. पुलिस की ओर से अभी तक ग्रामीण की हत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. नक्सलियों की ओर से कहा गया था कि जिस ग्रामीण की हत्या हुई है वो पुलिस का मुखबिर था. इससे पहले बीजापुर में तीन हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने भैरमगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था. पकड़े सभी नक्सलियों पर शासन ने इनाम भी रखा था
.