उदयपुर. हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में गुरुवार को देश भर में मतदान के महत्व को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, लेकिन राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले एक शख्स ने मतदान के महत्व को बताने के लिए एक अनूठा अभियान चला रखा है. उदयपुर के रहने वाले श्रीरत्न मोहता पिछले 4 सालों से हर रोज 5 से 10 लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हैं और उनके साथ एक सेल्फी लेते हैं. पूर्व बैंक मैनेजर रहे मोहता ने पिछले 4 सालों से अब तक हजारों लोगों को मतदान के महत्व की शपथ दिलाने के साथ उन्हें जागरूक करने का काम किया है.
मतदान के लिए उठाया बीड़ा : मोहता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की अपनी विशेष महत्वता रहती है. पंचायती चुनाव में भी हर एक व्यक्ति का मतदान का अपना विशेष महत्व रहता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर के पद से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने लोकतंत्र में अपनी सहभागीदारी निभाने के लिए और युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताने के लिए यह एक कदम उठाया. पहले हर रोज एक व्यक्ति को मतदान के बारे में जानकारी देते और उनके साथ एक फोटो खिंचवाते, लेकिन अब हर रोज 5 से 10 लोगों को मतदान की जानकारी देते हैं. खासकर युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ उनका वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए भी जागरूक करने का काम करते हैं.
जहां जाते हैं, वहां करते हैं जागरूक : इसके लिए उन्होंने एक विशेष फोल्डर भी बना रखा है, जिसमें मतदाताओं को लेकर जागरूकता का विशेष संदेश लिखवा रखा है, जो नव मतदाता को हाथ में देकर उसे पढ़ाया जाता है. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का क्या महत्व है, इसमें लिखा गया है. इतना ही नहीं, मोहता किसी शादी समारोह या फंक्शन में जाते हैं तो वहां भी लोगों को मतदान की जानकारी के साथ इसकी विशेषताओं से रूबरू करवाते हैं.
इसे भी पढ़ें- जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, इतिहास व थीम
जिला स्तर पर मिल चुके सम्मान : उन्होंने बताया कि अब तक हजारों लोगों को प्रेरित करने के साथ ही फोटो भी खिंचवाई है. इस कार्य के लिए उन्हें जिला स्तर पर सम्मान के साथ अनगिनत अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में एक मजबूत सशक्त विधायक-सांसद और पंचायत स्तर पर सरपंच चुनने का हक हर मतदाता को दिया गया है. लोकतंत्र में एक साधारण व्यक्ति से लेकर बड़े से बड़े व्यक्ति का मत देने का अधिकार है. ऐसे में क्यों ना अपने मतदान का सही इस्तेमाल करते हुए एक अच्छी सरकार चुनी जाए.