गया: बिहार के बोधगया में भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का नेशनल कांफ्रेंस आज से शुरू होगा. यह नेशनल कांफ्रेंस तीन दिनों तक चलेगा. 15, 16 और 17 मार्च को होने वाले इस नेशनल कांफ्रेंस को लेकर व्यवस्था को पुख्ता बनाया गया है. इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे.
विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नेशनल कांफ्रेंस: देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का नेशनल कांफ्रेंस आज से बिहार के बोधगया में शुरू होगा. यह नेशनल कांफ्रेंस 15 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा. आज इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर गया जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था को चौकस बनाया गया है.
राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन: बताया जा रहा है कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आज से शुरू होने वाले नेशनल कांफ्रेंस में देश के कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जुटेंगे. बताया जा रहा है यह 30वां राष्ट्रीय राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित है. इसमें देश के अधिकांश राज्यों से और केंद्र शासित प्रदेशों से 20 राज्य निर्वाचन पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में महत्वपूर्ण मंथन: नेशनल कांफ्रेंस में आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण मंथन होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन चुनाव संबंधी बिंदुओं पर चर्चा और रणनीति बनेगी. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन भी कार्यक्रम है. बताया जा रहा है, कि पिछले चुनाव में बेहतर भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को इसमें सम्मानित भी किया जाएगा. फिलहाल आज से शुरू होने वाले 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है.
पढ़ें:
बोधगया में भारत के नक्शे से छेड़छाड़, लद्दाख को चीन तो जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान