डोईवाला: आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 शहीद जवानों में एक जवान विनोद सिंह भंडारी डोईवाला भनियावाला के अठूरवाला के निवासी थे. उनकी शहादत से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है तो पूरे क्षेत्र में शोक है. 3 महीने पहले ही जब विनोद सिंह घर आए थे तो तब किसी को ये नहीं मालूम था कि ये वीर जांबाज इतनी जल्दी सबको छोड़कर चला जाएगा.
नायक विनोद सिंह भंडारी का परिवार लगभग 8 साल पहले टिहरी से विस्थापित होकर देहरादून के अठूरवाला गांव में बस गया था. उनकी शहादत की इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. 29 वर्षीय शहीद विनोद सिंह भंडारी पुत्र वीर सिंह भंडारी का परिवार 8 साल से डोईवाला के अठूरवाला में रह रहा है. विनोद भंडारी 3 महीने पहले बेटी के जन्म के समय घर पर आये थे. शहीद की एक बेटी 3 महीने की ओर एक बेटा 4 साल का है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना में तैनात उत्तराखण्ड के वीर जवान एवं टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह जी की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुए श्री अभिनव कुमार, DGP महोदय सहित समस्त #UttarakhandPolice बल भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। pic.twitter.com/rE2iftkgMH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 9, 2024
अमर शहीद विनोद सिंह भंडारी के पिता भी सेना में रहे हैं. विनोद परिवार में तीन बहनों के इकलौता भाई थे. पहले विनोद भंडारी का परिवार टिहरी गढ़वाल के चोड खंडोली में रहता था. करीब 8 साल पहले परिवार देहरादून के अठूरवाला में शिफ्ट हो गया था. परिजनों को बेटे की शहादत पर गर्व है. उनका कहना है कि उसने अपने धर्म को निभाया. लेकिन उससे बिछड़ने की पीड़ा भी है, जो चेहरे पर बात करते करते निकल आती है. उत्तराखंड के पांचों शहीदों के पार्थिव शरीर पठानकोट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में वीरप्रसूता देवभूमि के 5 सपूत मातृभूमि की रक्षा करते हुए आज शहीद हो गए
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 9, 2024
दुख की इस घड़ी में चमोली पुलिस की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। देश की रक्षा में दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा pic.twitter.com/CFxCjwHWq2
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन पौड़ी के हवलदार कमल सिंह, चौंद जसपुर टिहरी के नायक विनोद सिंह भंडारी, दोबरिया पौड़ी गढ़वाल के राइफलमैन अनुज नेगी और थट्टी डागर टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन आदर्श नेगी शहीद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: