ETV Bharat / bharat

नागौर में RLP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, तेजपाल मिर्धा घायल - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Clash in Nagaur, प्रदेश में पहले चरण के मतदान जारी हैं. इस बीच नागौर और सीकर में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. नागौर में वोटिंग के दौरान रालोपा कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झड़प हो गई. वहीं, सीकर में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई.

BJP supporter and RLP Workers Clash
BJP supporter and RLP Workers Clash
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 4:30 PM IST

RLP कार्यकर्ता और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प

नागौर. जिले के कुचेरा में रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल) और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. घटना में कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है. फिलहाल दोनो पक्षों की ओर से कोई भी रिपोर्ट थाने में नहीं दी गई है.

तेजपाल मिर्धा के सिर पर लगी चोट : दरअसल, कुचेरा में एक बूथ पर आरएलपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रालोपा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, उसके बाद रालोपा के कार्यकताओं ने पत्थर फेंके. इसमें एक पत्थर कुचेरा के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा के सिर में भी लगा, जिससे वो घायल हो गए.

पढ़ें. धौलपुर के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, सड़क न बनने से प्रशासन से हैं खफा

वोटिंग की कहासुनी को लेकर भिड़े : यह मामला वोटिंग की कहासुनी को लेकर बढ़ना बताया जा रहा है. आरोप है कि रालोपा के कुछ कार्यकर्ता वोट देने जाने वालों को रालोपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथपाई तक पहुंच गया. वहीं, तेजपाल मिर्धा का कहना है कि ज्यादा कुछ नहीं हुआ है. यह नॉर्मल मामला है.

सीकर में दो गुटों में बहस के बाद मारपीट : सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड के गांव ताजसर में भी मतदान के दौरान दो गुटों में बहस हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में बहस हो गई. दूसरे गुट के लोगों ने गांधी उर्फ राजेंद्र नामक युवक पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसके सिर में और दोनों पैरों में चोट लग गई. घायल युवक को उपखंड के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान बूथ पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

RLP कार्यकर्ता और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प

नागौर. जिले के कुचेरा में रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल) और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. घटना में कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है. फिलहाल दोनो पक्षों की ओर से कोई भी रिपोर्ट थाने में नहीं दी गई है.

तेजपाल मिर्धा के सिर पर लगी चोट : दरअसल, कुचेरा में एक बूथ पर आरएलपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रालोपा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, उसके बाद रालोपा के कार्यकताओं ने पत्थर फेंके. इसमें एक पत्थर कुचेरा के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा के सिर में भी लगा, जिससे वो घायल हो गए.

पढ़ें. धौलपुर के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, सड़क न बनने से प्रशासन से हैं खफा

वोटिंग की कहासुनी को लेकर भिड़े : यह मामला वोटिंग की कहासुनी को लेकर बढ़ना बताया जा रहा है. आरोप है कि रालोपा के कुछ कार्यकर्ता वोट देने जाने वालों को रालोपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथपाई तक पहुंच गया. वहीं, तेजपाल मिर्धा का कहना है कि ज्यादा कुछ नहीं हुआ है. यह नॉर्मल मामला है.

सीकर में दो गुटों में बहस के बाद मारपीट : सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड के गांव ताजसर में भी मतदान के दौरान दो गुटों में बहस हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में बहस हो गई. दूसरे गुट के लोगों ने गांधी उर्फ राजेंद्र नामक युवक पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसके सिर में और दोनों पैरों में चोट लग गई. घायल युवक को उपखंड के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान बूथ पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.