ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर को बाहरी उम्मीदवार पसंद, मुंबई के जॉर्ज को बनाया था पांच बार सांसद, गुजरात के अशोक मेहता को मिला एक बार ताज - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 6:03 AM IST

उत्तरी बिहार के तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय मुजफ्फरपुर शाही लीची के लिये पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां की शाही लीची का कोई जोड़ नहीं है. भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी यहां से शाही लीची भेजी जाती है. यहां के मतदाता का भी रुझान बाहरी उम्मीदवारों के प्रति कुछ ज्यादा ही दिखता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि यहां की जनता ने अब तक कितने बाहरी उम्मीदवारों के सिर पर ताज रखा है. पढ़ें, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में बाहरी उम्मीदवारों की जीत होती रही है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में लोकसभा की 40 सीट है. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट का अपना इतिहास रहा है. मुजफ्फरपुर की जनता को अतिथि काफी पसंद है. मुजफ्फरपुर ने अबतक 17 लोकसभा चुनाव देखा है. यहां की जनता ने मुंबई के जॉर्ज फर्नांडिज और गुजरात के अशोक मेहता को ताज पहनाया था. विभिन्न पार्टियों से उम्मीदवार उतारे गए थे लेकिन, जीत बाहरी उम्मीदवार की हुई थी. मुजफ्फरपुर की जनता ने अब तक आठ लोगों को अपना सांसद चुना है.

Etv Gfx.
Etv Gfx.
जॉर्ज पांच बार जीते:भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां पूरब से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण, किसी भी कोने से जाकर जनता का प्रतिनिधित्व करने की छूट है. इसका उदाहरण मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र है. यहां की जनता ने कई बार बाहरी प्रत्याशी को संसद भेजा है. मुंबई से आए जॉर्ज फर्नांडिस को यहां की जनता ने पांच बार और गुजरात के अशोक मेहता को एक बार जिताया था.

"मुजफ्फरपुर में काम करने वालों को जनता चुनती है. जॉर्ज फर्नांडिस ने औधोगिक क्रांति लाई थी. उन्हें मुजफ्फरपुर की जनता ने पांच बार सांसद बनाया था. उन्होंने जदयू से भी जीत दर्ज की थी. जेल में रहते हुए भी चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता काम देखती है. यहां के लोग काम करने वाले को स्वीकारती है."- अनुपम कुमार, महानगर अध्यक्ष, जेडीयू

अब तक 8 लोग सांसद बनेः अबतक के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की जनता को मेहमान ज्यादा पसंद आये. वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए 17 बार चुनाव हुए. इसमें विभिन्न पार्टियों से आठ चेहरे संसद पहुंचे. इनमें पांच बार जॉर्ज फर्नांडिस, चार बार कैप्टन जयनारायण निषाद, दो-दो बार दिग्विजय नारायण सिंह व अजय निषाद और एक-एक बार श्यामनंदन सहाय, नवल किशोर सिन्हा, अशोक मेहता और ललितेश्वर प्रसाद शाही मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

"यहां की जनता मुख्य तौर पर दो चीज देखती है. किसका यहां पर कार्य क्षेत्र है. वह बाहर से आकर क्या मुजफ्फरपुर को अपना कर्म क्षेत्र बना सकता हैं कि नहीं. अगर वह कर्म क्षेत्र बनाने में सफल हैं तो जनता सिर आंखों पर रखती है. उसे प्राथमिकता देती है. जॉर्ज फर्नांडिस भी बाहर से आए थे, जेल में रहकर चुनाव लडे़. लोगों ने उन्हें संसद पहुंचाया."- अमरेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

मुजफ्फरपुर में जातिगत समीकरणः मुजफ्फरपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 58 हजार 538 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 80 हजार 559 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 है. जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सवर्ण मतदाता साढ़े तीन लाख, यादव पौने दो लाख, मुस्लिम दो लाख और वैश्य सवा दो लाख हैं. इसके अलावा यहां निषाद और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की भी संख्या अच्छी-खासी है.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

पांचवें चरण में मतदान: बता दें कि मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं मुजफ्फरपुर, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा और कुढ़नी. लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव में NDA की ओर भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद ने जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, कांग्रेस में कहां फंसा है पेच - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े: बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः 1995 से चुनाव लड़ते-लड़ते सबकुछ बेच डाला, अब गाय भैंस बेचकर मुजफ्फरपुर से मैदान में उतरने की तैयारी - LOK SABHA ELECTION 2024

मुजफ्फरपुर में बाहरी उम्मीदवारों की जीत होती रही है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में लोकसभा की 40 सीट है. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट का अपना इतिहास रहा है. मुजफ्फरपुर की जनता को अतिथि काफी पसंद है. मुजफ्फरपुर ने अबतक 17 लोकसभा चुनाव देखा है. यहां की जनता ने मुंबई के जॉर्ज फर्नांडिज और गुजरात के अशोक मेहता को ताज पहनाया था. विभिन्न पार्टियों से उम्मीदवार उतारे गए थे लेकिन, जीत बाहरी उम्मीदवार की हुई थी. मुजफ्फरपुर की जनता ने अब तक आठ लोगों को अपना सांसद चुना है.

Etv Gfx.
Etv Gfx.
जॉर्ज पांच बार जीते:भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां पूरब से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण, किसी भी कोने से जाकर जनता का प्रतिनिधित्व करने की छूट है. इसका उदाहरण मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र है. यहां की जनता ने कई बार बाहरी प्रत्याशी को संसद भेजा है. मुंबई से आए जॉर्ज फर्नांडिस को यहां की जनता ने पांच बार और गुजरात के अशोक मेहता को एक बार जिताया था.

"मुजफ्फरपुर में काम करने वालों को जनता चुनती है. जॉर्ज फर्नांडिस ने औधोगिक क्रांति लाई थी. उन्हें मुजफ्फरपुर की जनता ने पांच बार सांसद बनाया था. उन्होंने जदयू से भी जीत दर्ज की थी. जेल में रहते हुए भी चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता काम देखती है. यहां के लोग काम करने वाले को स्वीकारती है."- अनुपम कुमार, महानगर अध्यक्ष, जेडीयू

अब तक 8 लोग सांसद बनेः अबतक के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की जनता को मेहमान ज्यादा पसंद आये. वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए 17 बार चुनाव हुए. इसमें विभिन्न पार्टियों से आठ चेहरे संसद पहुंचे. इनमें पांच बार जॉर्ज फर्नांडिस, चार बार कैप्टन जयनारायण निषाद, दो-दो बार दिग्विजय नारायण सिंह व अजय निषाद और एक-एक बार श्यामनंदन सहाय, नवल किशोर सिन्हा, अशोक मेहता और ललितेश्वर प्रसाद शाही मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

"यहां की जनता मुख्य तौर पर दो चीज देखती है. किसका यहां पर कार्य क्षेत्र है. वह बाहर से आकर क्या मुजफ्फरपुर को अपना कर्म क्षेत्र बना सकता हैं कि नहीं. अगर वह कर्म क्षेत्र बनाने में सफल हैं तो जनता सिर आंखों पर रखती है. उसे प्राथमिकता देती है. जॉर्ज फर्नांडिस भी बाहर से आए थे, जेल में रहकर चुनाव लडे़. लोगों ने उन्हें संसद पहुंचाया."- अमरेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

मुजफ्फरपुर में जातिगत समीकरणः मुजफ्फरपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 58 हजार 538 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 80 हजार 559 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 है. जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सवर्ण मतदाता साढ़े तीन लाख, यादव पौने दो लाख, मुस्लिम दो लाख और वैश्य सवा दो लाख हैं. इसके अलावा यहां निषाद और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की भी संख्या अच्छी-खासी है.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

पांचवें चरण में मतदान: बता दें कि मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं मुजफ्फरपुर, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा और कुढ़नी. लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव में NDA की ओर भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद ने जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, कांग्रेस में कहां फंसा है पेच - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े: बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः 1995 से चुनाव लड़ते-लड़ते सबकुछ बेच डाला, अब गाय भैंस बेचकर मुजफ्फरपुर से मैदान में उतरने की तैयारी - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.