रांची: मुंबई के मल्टी नेशनल कंपनी के बड़े अधिकारी मेहुल शाह को हनीट्रैप में फंसा कर 50 लाख की उगाही कर ली गई. जमशेदपुर की एक युवती ने मेहुल का न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे हवाला के जरिए 50 लाख रुपए वसूल कर ली. दरअसल, मेहुल शाह की दोस्ती जमशेदपुर की युवती श्वेता पति से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.
दोनों के बीच दोस्ती काफी गहरी हो गयी थी. दोनों के बीच न सिर्फ बातचीत होती थी, बल्कि वे लोग अक्सर मिलते जुलते थे. इस दौरान श्वेता उससे लाखों रुपए ले चुकी थी. हालांकि कुछ दिनों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई. श्वेता से मेहुल ने बातचीत भी करना बंद कर दिया था. इसी क्रम में श्वेता ने अपने कार्यस्थल को छोड़ दी और वह रांची आकर रहने लगी.
सप्ताह भर पहले श्वेता ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मेहुल को हनीट्रैप में फंसाने का प्लान बनाया. इसी क्रम में श्वेता ने मेहुल को अपनी न्यूड वीडियो बनाकर भेजा और कहा कि वह उससे मिलना चाहती है. मेहुल तीन दिन पहले मुंबई से रांची पहुंचे थे.
होटल में बना लिया न्यूड वीडियो, फिर मांगी रकम
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में जब मेहुल पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने के लिए युवती अपने साथियों के साथ पहुंची. इसके बाद मेहुल को रांची शहर में घुमाया. रांची के एक प्रतिष्ठित होटल में कमरा बुक कराया. वहां पर आरोपी ने मेहुल का न्यूड वीडियो बना लिया. जिसके बाद उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. मेहुल समेत परिजनों को न्यूड वीडियो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने लगी. जिससे मेहुल डर व सहम गए, आरोपी ने 50 लाख रुपए डिमांड की. जिसे मेहुल ने अपर बाजार के एक व्यवसायी से हवाला के जरिए उसे रुपये दे दिया.
एयरपोर्ट रोड में दोनों कर रहे थे झगड़ा, तब पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि युवती और मेहुल मंगलवार को एयरपोर्ट रोड में भिड़ गए. आरोपी के साथ दो अन्य लोग भी थे. सभी मिलकर मेहुल के साथ मारपीट करने लगे. खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को पकड़कर पुलिस की टीम थाने लायी. पूछताछ में हनीट्रैप मामले का खुलासा हुआ.
मेहुल की पत्नी ने रांची पहुंचकर दर्ज करायी प्राथमिकी
मेहुल शाह मूलरूप से गुजरात के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद मेहुल की पत्नी रांची पहुंची. इसके बाद पत्नी ने आरोपी समेत अन्य के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.