ETV Bharat / bharat

एमपी के युवक से हैवानियत का मामला, गुना पुलिस बोली- राजस्थान में हुई घटना, बारां एसपी ने कहा-पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश की बता रहे - MP Youth Assault in Rajasthan - MP YOUTH ASSAULT IN RAJASTHAN

MP Youth Made to Drink Urine, एमपी के गुना के एक युवक का अपहरण कर मारपीट की गई. इसके बाद बंधक बनाकर यूरिन पिलाई गई और मुंडन किया गया. इस मामले में गुना पुलिस ने सोशल मीडया पर पोस्ट कर लिखा कि राजस्थान में घटना हुई है. हालांकि, बारां एसपी ने कहा कि उनके पास कोई पीड़ित नहीं आया है. पकड़े गए आरोपी भी इस घटना को मध्य प्रदेश की बता रहे हैं.

एमपी के गुना के एक युवक का अपहरण कर मारपीट
एमपी के गुना के एक युवक का अपहरण कर मारपीट (Etv Bharat Symbolic Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 11:02 PM IST

बारां. बारां. मध्य प्रदेश के गुना के युवक का अपहरण कर मारपीट करने और बंधक बनाकर यूरिन पिलाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस पूरे मामले में गुना एसपी संजीव सिन्हा ने वीडियो को बारां जिले का बताया है. साथ ही बताया है कि यह घटनाक्रम अटरू में हुआ है. गुना से 7 लोग पीड़ित को अटरू के जंगलों में ले गए, जहां उसका मुंडन कर दिया, उसे जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में बारां पुलिस का कहना है कि पकड़े गए घटना को मध्य प्रदेश की बता रहे हैं.

वहीं, बारां जिले के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी का कहना है कि उनके पास कोई पीड़ित नहीं आया है. लेकिन इस तरह की कोई घटना बारां में होती है और यहां पर कोई रिपोर्ट देने आता तो जरूर इस पर सख्त एक्शन लिया जाता. मध्य प्रदेश पुलिस मंगलवार को बारां आई थी. उन्होंने अटरू थाना इलाके के अर्डाण्द के आरोपी होने की बात कहीं. इस पर आरोपी रमेश को मंगलवार दिन में पकड़ उनके उनके सुपुर्द किया है. एमपी पुलिस टीम बारां ही थी. ऐसे में मंगलवार रात 2 बजे जगदीश और तूफान को भी पकड़ लिया है. इनका एक भाई भी गुमान अभी गिरफ्त से बाहर है. यह चारों भाई है और बालू राम बंजारा के लड़के हैं. साथ मध्य प्रदेश फतेहगढ़ में ही मजदूरी करते हैं. पकड़े गए जगदीश ने अटरू एसएचओ मुकेश मीणा को बताया है कि उन्होंने यह वीडियो मध्य प्रदेश के ही बड़ोद के खात्याखेड़ी जगह पर बनाया है.

पढ़ें. गुना के युवक के साथ हैवानियत, महिलाओं के कपड़े में यूरिन पिलाकर किया मुंडन, 7 लोगों पर FIR

यह बताया है एमपी पुलिस ने घटनाक्रम : पीड़ित की चचेरी बहन की शादी रमेश से हुई थी. कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी घर से भाग गई. इस घटना के बाद बंजारा समुदाय में प्रचलित प्रथा के तहत रमेश ने पीड़ित और उसके परिवार से पैसे की मांग की. इन्हीं पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पैसों को लेकर रमेश ने युवक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया. गुना एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 'यह घटना 22 मई को राजस्थान में हुई थी. युवक का अपहरण गुना से किया गया था, इसलिए फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.'

बारां. बारां. मध्य प्रदेश के गुना के युवक का अपहरण कर मारपीट करने और बंधक बनाकर यूरिन पिलाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस पूरे मामले में गुना एसपी संजीव सिन्हा ने वीडियो को बारां जिले का बताया है. साथ ही बताया है कि यह घटनाक्रम अटरू में हुआ है. गुना से 7 लोग पीड़ित को अटरू के जंगलों में ले गए, जहां उसका मुंडन कर दिया, उसे जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में बारां पुलिस का कहना है कि पकड़े गए घटना को मध्य प्रदेश की बता रहे हैं.

वहीं, बारां जिले के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी का कहना है कि उनके पास कोई पीड़ित नहीं आया है. लेकिन इस तरह की कोई घटना बारां में होती है और यहां पर कोई रिपोर्ट देने आता तो जरूर इस पर सख्त एक्शन लिया जाता. मध्य प्रदेश पुलिस मंगलवार को बारां आई थी. उन्होंने अटरू थाना इलाके के अर्डाण्द के आरोपी होने की बात कहीं. इस पर आरोपी रमेश को मंगलवार दिन में पकड़ उनके उनके सुपुर्द किया है. एमपी पुलिस टीम बारां ही थी. ऐसे में मंगलवार रात 2 बजे जगदीश और तूफान को भी पकड़ लिया है. इनका एक भाई भी गुमान अभी गिरफ्त से बाहर है. यह चारों भाई है और बालू राम बंजारा के लड़के हैं. साथ मध्य प्रदेश फतेहगढ़ में ही मजदूरी करते हैं. पकड़े गए जगदीश ने अटरू एसएचओ मुकेश मीणा को बताया है कि उन्होंने यह वीडियो मध्य प्रदेश के ही बड़ोद के खात्याखेड़ी जगह पर बनाया है.

पढ़ें. गुना के युवक के साथ हैवानियत, महिलाओं के कपड़े में यूरिन पिलाकर किया मुंडन, 7 लोगों पर FIR

यह बताया है एमपी पुलिस ने घटनाक्रम : पीड़ित की चचेरी बहन की शादी रमेश से हुई थी. कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी घर से भाग गई. इस घटना के बाद बंजारा समुदाय में प्रचलित प्रथा के तहत रमेश ने पीड़ित और उसके परिवार से पैसे की मांग की. इन्हीं पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पैसों को लेकर रमेश ने युवक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया. गुना एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 'यह घटना 22 मई को राजस्थान में हुई थी. युवक का अपहरण गुना से किया गया था, इसलिए फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.