ETV Bharat / bharat

विनेश फोगाट पर कंगना का तंज, "जिसने लगाए थे 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे, उसे दिया देश को रिप्रेजेंट करने का मौका" - Kangana Post on Vinesh Phogat - KANGANA POST ON VINESH PHOGAT

MP Kangana Ranaut Post on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई हैं. इस पर सांसद कंगना रनौत ने खुशी जाहिर करते हुए और विनेश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में हैं.

MP Kangana Ranaut Post on Vinesh Phogat
कंगना रनौत ने विनेश फोगाट पर कसा तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 10:46 AM IST

शिमला: पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई हैं. बीते मंगलवार को विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान लोपेज युस्नेलिस गुजमान को 5-0 से शिकस्त देते हुए, 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में प्रवेश किया. विनेश ने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और फाइनल जीतते ही वो गोल्ड मेडल जीत जाएंगी. वहीं, विनेश पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं, जो कि ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. पूरे देश को विनेश से कुश्ती में गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

MP Kangana Ranaut Post on Vinesh Phogat
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पोस्ट (ETV Bharat)

विनेश फोगाट की जीत पर कंगना का पोस्ट

विनेश की इस उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है और उन्हें 'भारत की शेरनी' के नाम से संबोधित कर रहा है. वहीं, इस बीच सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इंडिया के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस्ड. विनेश फोगाट ने एक बार विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' जैसे नारे लगाए थे. फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका दिया गया और उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं दी गई. ये लोकतंत्र और ग्रेट लीडर की खूबसूरती है." वहीं, कंगना के सोशल मीडिया की इस पोस्ट पर मिक्स रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने कंगना की बात का समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है.

मंडी से सांसद हैं कंगना

बता दें कि पहले भी कंगना रनौत अपने इस तरह के बयानों और सोशल मीडिया टिप्पणी की चलते सुर्खियों में रही हैं. कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभी सीट से सांसद हैं. इससे पहले भी कंगना राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं.

पहले भी कई मेडल कर चुकी हैं अपने नाम

विनेश फोगाट का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में 25 अगस्त 1994 को हुआ था. उनके परिवार में लगभग सभी पहलवान हैं. विनेश के चाचा महावीर सिंह फोगाट एक पहलवान और कोच रहे हैं. उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट पहलवानी में जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. वहीं, अब कुश्ती में विनेश फोगाट झंडे गाड़ रही हैं. विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेल में 3 गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप में 2 ब्रॉन्ज मेडल, एशियाई खेल में 1 गोल्ड मेडल, 2019 में विश्व चैंपियनशिप में बॉन्ज और 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर एशियाई चैंपियन बनी. फिलहाल उनकी निगाहें ओलंपिक के गोल्ड मेडल पर हैं. विनेश फोगाट पहले भी दो बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने इतिहास रच भारत के लिए पदक किया पक्का, फाइनल में जगह बनाने वाली बनी पहली महिला पहलवान

शिमला: पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई हैं. बीते मंगलवार को विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान लोपेज युस्नेलिस गुजमान को 5-0 से शिकस्त देते हुए, 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में प्रवेश किया. विनेश ने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और फाइनल जीतते ही वो गोल्ड मेडल जीत जाएंगी. वहीं, विनेश पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं, जो कि ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. पूरे देश को विनेश से कुश्ती में गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

MP Kangana Ranaut Post on Vinesh Phogat
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पोस्ट (ETV Bharat)

विनेश फोगाट की जीत पर कंगना का पोस्ट

विनेश की इस उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है और उन्हें 'भारत की शेरनी' के नाम से संबोधित कर रहा है. वहीं, इस बीच सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इंडिया के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस्ड. विनेश फोगाट ने एक बार विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' जैसे नारे लगाए थे. फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका दिया गया और उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं दी गई. ये लोकतंत्र और ग्रेट लीडर की खूबसूरती है." वहीं, कंगना के सोशल मीडिया की इस पोस्ट पर मिक्स रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने कंगना की बात का समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है.

मंडी से सांसद हैं कंगना

बता दें कि पहले भी कंगना रनौत अपने इस तरह के बयानों और सोशल मीडिया टिप्पणी की चलते सुर्खियों में रही हैं. कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभी सीट से सांसद हैं. इससे पहले भी कंगना राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं.

पहले भी कई मेडल कर चुकी हैं अपने नाम

विनेश फोगाट का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में 25 अगस्त 1994 को हुआ था. उनके परिवार में लगभग सभी पहलवान हैं. विनेश के चाचा महावीर सिंह फोगाट एक पहलवान और कोच रहे हैं. उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट पहलवानी में जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. वहीं, अब कुश्ती में विनेश फोगाट झंडे गाड़ रही हैं. विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेल में 3 गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप में 2 ब्रॉन्ज मेडल, एशियाई खेल में 1 गोल्ड मेडल, 2019 में विश्व चैंपियनशिप में बॉन्ज और 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर एशियाई चैंपियन बनी. फिलहाल उनकी निगाहें ओलंपिक के गोल्ड मेडल पर हैं. विनेश फोगाट पहले भी दो बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने इतिहास रच भारत के लिए पदक किया पक्का, फाइनल में जगह बनाने वाली बनी पहली महिला पहलवान

Last Updated : Aug 7, 2024, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.