भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 64.49 फीस दी रहा. पिछले साल के मुकाबले कक्षा 12वीं के रिजल्ट 9.21% का सुधार हुआ है. वहीं 10वीं का परीक्षा परिणाम 58.1 प्रतिशत रहा. एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा रहा. साइंस मैथ ग्रुप की रीवा की रहने वाली अंशिका मिश्रा और कॉमर्स ग्रुप की विदिशा की मुस्कान दांगी 500 में से 493 अंक हासिल कर मेरिट में पहले स्थान पर रहीं.
अलग-अलग समूह के हिसाब से देखा जाए तो कला समूह में शाजापुर जिले के जयंत यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं साइंस ग्रुप में शिवानी की सना अंजुम खान ने पहला स्थान हासिल किया. कक्षा 12वीं की परीक्षा में 6 लाख 24140 नियमित स्टूडेंट शामिल हुए थे, जबकि लाख 11416 प्राइवेट स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी. नियमित छात्राओं का परीक्षा परिणाम 68.43 प्रतिशत रहा. जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 60. 05 प्रतिशत रहा.
मेरिट सूची में छात्राओं का रहा दबदबा
कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा. इसके साथ ही छोटे जिलों के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर छात्रों को दी बधाई
सीएम डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 'X' पर ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी और अनुत्तीर्ण छात्रों को एक खास मैसेज दिया है. मोहन यादव ने लिखा कि ''एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई. आप सभी मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल और बारहवीं कक्षा में कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों; यही कामना करता हूं. जो भी छात्र असफल हुए हैं, वे निराश न हों, पूरक परीक्षा एवं "रुक जाना नही" योजना में सम्मिलित होकर नये संकल्प के साथ तैयारी में जुट जायें, सफलता अवश्य मिलेगी.
असफल छात्र न हों निराश, रुक जाना नहीं योजना विकल्प
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए. परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रदेश में समस्त विद्यालयों का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 58.1 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा है. जो विद्यार्थी किसी कारणवश सफलता से चूक गए है वो निराश न हों, उनके के लिए पूरक परीक्षा के अलावा 'रुक जाना नहीं योजना' का भी विकल्प हैं. आप अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखें, आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी.
मेरिट सूची से एक बार फिर बड़े शहर गायब
एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा की मेरिट सूची से एक बार फिर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित बड़े शहर के छात्र-छात्राएं गायब रहे. रीवा, छतरपुर, विदिशा जैसे छोटे शहर के छात्र-छात्रओं ने टॉप 3 में स्थान कायम किया.
रिजल्ट के मामले में टॉप जिले
यही स्थिति टोटल रिजल्ट के मामले में भी रही. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के 81.53 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की. रिजल्ट के मामले में नरसिंहपुर जिला प्रदेश में टॉप पर रहा.
रिजल्ट के मामले में यह रहे फिसड्डी
मध्य प्रदेश के भिंड, दमोह, उमरिया, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, बड़वानी का रिजल्ट सबसे खराब रहा. मध्य प्रदेश के भिंड जिले का रिजल्ट सिर्फ 47.11% रहा यानी इस जिले में आधे छात्र भी पास नहीं हो सके. यही स्थिति दमोह उमरिया टीकमगढ़ जिले की रही. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिलों का परफॉर्मेंस खराब रहा है, उनके अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.