मोतिहारी: बिहार सरकार एक तरफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड के एक सरकारी स्कूूल की शिक्षिका ने अपने छात्रों को हिंदी मुहावरों का अजीबोगरीब अर्थ बताया है. उन्होंने शराब से जोड़कर बच्चों को मुहावरे का अर्थ समझाया है. ब्लैक बोर्ड पर उनकी लिखी लाइन तेजी से वायरल हो रही है. वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है.
मैडम ने शराब का गजब मतलब समझाया: ये मामला ढाका प्रखंड के मध्य विद्यालय जमुआ का है. स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर हिंदी मुहावरे का अर्थ शराब का उदाहरण देकर पढ़ाया गया है. ब्लैक बोर्ड पर लिखे 6 मुहावरों में तीन में शराब का जिक्र है. पहले मुहावरे में 'हाथ-पांव फूलना' का मतलब बताते हुए लेडी टीचर ने 'समय पर दारू का ना मिलना' बताया है. दूसरे मुहावरे में 'कलेजा ठंडा होना' का मतलब उन्होंने 'एक पैग गले के नीचे उतरना' बताया है. वहीं तीसरे मुहावरे में शिक्षिका ने 'नेकी कर दरिया में डाल' का अर्थ 'फ्री में दोस्तों को पिलाना' बताया है.
बच्चों को क्या संदेश देना चाहती हैं शिक्षिका?: ब्लैक बोर्ड पर लिखी लाइन और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है. लोग शराब से मौत के बीच इस तरह शराब के महिमामंडन से नाराज है. उनका मानना है कि इससे बच्चों में गलत संदेश जाएगा. लिहाजा शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग भी शुरू हो गई है.
महिला टीचर से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण: विद्यालय में पढ़ाये जा रहे इस तरह के पाठ पर शिक्षा विभाग हरकत में आया है. ढाका के बीईओ अखिलेश्वर कुमार ने इस तरह से पढ़ाने वाली शिक्षिका विनीता कुमारी के नाम से पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
बिहार में शराब से हाहाकार: पिछले तीन-चार दिनों में जहरीली शराब पीने से बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. सिवान में 39, छपरा में 15 और गोपालगंज में 2 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि प्रशासन ने सिवान में 22 और छपरा में 7 मौत की ही पुष्टि की है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि दर्जनों लोग गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें:
जहरीली शराब के लिए कहां से आई थी स्पिरिट? डीएम बोले - 'मिथाइल अल्कोहल से गई जान'