ETV Bharat / bharat

दर्दनाक : महिला ने अपने चार बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश, चारों की मौत, मां अस्पताल में भर्ती - Woman Attempts suicide with Kids - WOMAN ATTEMPTS SUICIDE WITH KIDS

Mother With 4 Kids Attempts Suicide, राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला बच गई. फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

महिला ने अपने चार बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश,
महिला ने अपने चार बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश, (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 9:50 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रीको थाना क्षेत्र धने का तला गांव में एक महिला के अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिली है. इनमें दो लड़कियां और दो लड़कों की मौत हो गई. इन बच्चों की मां का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया है. जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता और उसके कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने चारों बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें : विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतका के​ पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

चार बच्चों के साथ सुसाइड की कोशिश : रीको थाना क्षेत्र के धने का तला गांव निवासी हेमीदेवी पत्नी पुरखाराम अपने बेटे कृष्ण, दिनेश और बेटी संजू और मंजू के साथ आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला सहित बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला बेसुध हालत में है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, डीएसपी रमेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रीको थाना क्षेत्र धने का तला गांव में एक महिला के अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिली है. इनमें दो लड़कियां और दो लड़कों की मौत हो गई. इन बच्चों की मां का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया है. जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता और उसके कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने चारों बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें : विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतका के​ पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

चार बच्चों के साथ सुसाइड की कोशिश : रीको थाना क्षेत्र के धने का तला गांव निवासी हेमीदेवी पत्नी पुरखाराम अपने बेटे कृष्ण, दिनेश और बेटी संजू और मंजू के साथ आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला सहित बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला बेसुध हालत में है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, डीएसपी रमेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.