मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने नाम लिये बिना कहा कि ''इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है, वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं. इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है. मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं.''
कांग्रेस ने देश का विभाजन स्वीकारा
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन स्वीकार किया था, देश के टुकड़े कर दिए... लेकिन कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है. और अब वह कुर्सी के लिए छटपटा रही है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के खतरनाक इरादों के बीच आपके हितों की रक्षा के लिए मोदी दीवार बन कर खड़ा है.''
कांग्रेस ने कर्नाटक में मुस्लिमों को OBC घोषित कर दिया
उन्होंने आगे कहा कि ''कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, इन्होंने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को OBC घोषित कर दिया है. यानी वहां कांग्रेस ने शिक्षा और सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था, उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि उन्हें जो आरक्षण मिलता था, वो उनसे चोरी छिपे छीन लिया.