ETV Bharat / bharat

पटना की सड़क पर मोदी के 'हनुमान', अनोखा रूप देख लोगों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे - PM MODI ROAD SHOW

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 7:13 PM IST

MODI KE HANUMAN: वैसे तो पूरी दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी के कई बड़े फैन हैं, लेकिन बेगूसराय के इस शख्स की बात ही अलग है. मोदी के 'हनुमान' के रूप में मशहूर ये व्यक्ति जब पटना की सड़कों पर दिखा तो लोगों के मुंह से अनायास ही जै श्रीराम के बोल फूट पड़े, देखिये मोदी भक्त का अनूठा अंदाज,

पटना की सड़क पर मोदी के 'हनुमान'
पटना की सड़क पर मोदी के 'हनुमान' (ETV BHARAT)
पटना की सड़क पर मोदी के 'हनुमान' (ETV BHARAT)

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरा पटना मोदीमय नजर आ रहा है. लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं और कई घंटों से खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं पटना की सड़कों पर मोदी के रंग में रंगा एक अनोखा शख्स दिखा. मोदी के 'हनुमान' के रूप में मशहूर शख्स को देखकर लोगों ने जै श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये.

मोदी के 'हनुमान' हैं श्रवण साह: पीएम मोदी को भगवान श्रीराम का रूप मानने वाले श्रवण साह खुद को मोदी का हनुमान मानते हैं. श्रवण साह बेगूसराय के रहनेवाले हैं और पीएम मोदी की सभी सभाओं में जाते हैं. श्रवण साह ने कहा कि देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों का दर्द अगर किसी ने समझा है तो वो मेरे भगवान नरेंद्र मोदी ही हैं.

सिर पर कमल, हाथ में गदा, हृदय में मोदी: श्रवण साह के अनोखे रूप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भगवा रंग में रंगी पूरी देह, सिर पर बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल वाला मुकुट जिस पर 440 लिखा है, हाथ में रामनाम की गदा और छाती पर पीएम मोदी की तस्वीर धारण किए श्रवण साह डाकबंगला चौराहे पहुंचे तो लोग जै श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगा चुके हैं.

पीएम के 139वें कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकतः श्रवण साह पीएम मोदी की हर सभा, रोड शो में जाते हैं. श्रवण साह ने बताया कि वो 139वीं बार पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना आए हैं. श्रवण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीरामके भक्त हैं और मैं मोदी का भक्त हूं. जैसे हनुमान श्रीराम के भक्त थे वैसे ही मैं भी मोदी का 'हनुमान' हूं.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छे नेता हैं और वो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और आज तक नरेंद्र मोदी जैसा देश में कोई प्रधानमंत्री हुआ नहीं. बिहार में पहली बार नरेंद्र मोदी रोड शो करने के लिए पटना रहे हैं , ये हमारा सौभाग्य है." श्रवण साह, पीएम मोदी के हनुमान

रोड शो को लेकर पटना में जबरदस्त उत्साहः बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड शो है. दो किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पीएम मोदी के दीदार के लिए पटनाइट्स बेकरार हैं और ऐसी भीड़ दिख रही है मानो पूरा पटना मोदी के स्वागत में उमड़ पड़ा हो.

ये भी पढ़ेंः'आखिरी ओवर में Dhoni की बैटिंग और पटना में Modi Show.. दो चीजों का इंतजार सारा देश करता है' - PM Modi Patna Road Show

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से पहले पटना शहर की सड़कें ठसाठस, एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से लाइन में खड़े, देखें नजारा - Lok Sabha Election 2024

पटना की सड़क पर मोदी के 'हनुमान' (ETV BHARAT)

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरा पटना मोदीमय नजर आ रहा है. लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं और कई घंटों से खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं पटना की सड़कों पर मोदी के रंग में रंगा एक अनोखा शख्स दिखा. मोदी के 'हनुमान' के रूप में मशहूर शख्स को देखकर लोगों ने जै श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये.

मोदी के 'हनुमान' हैं श्रवण साह: पीएम मोदी को भगवान श्रीराम का रूप मानने वाले श्रवण साह खुद को मोदी का हनुमान मानते हैं. श्रवण साह बेगूसराय के रहनेवाले हैं और पीएम मोदी की सभी सभाओं में जाते हैं. श्रवण साह ने कहा कि देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों का दर्द अगर किसी ने समझा है तो वो मेरे भगवान नरेंद्र मोदी ही हैं.

सिर पर कमल, हाथ में गदा, हृदय में मोदी: श्रवण साह के अनोखे रूप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भगवा रंग में रंगी पूरी देह, सिर पर बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल वाला मुकुट जिस पर 440 लिखा है, हाथ में रामनाम की गदा और छाती पर पीएम मोदी की तस्वीर धारण किए श्रवण साह डाकबंगला चौराहे पहुंचे तो लोग जै श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगा चुके हैं.

पीएम के 139वें कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकतः श्रवण साह पीएम मोदी की हर सभा, रोड शो में जाते हैं. श्रवण साह ने बताया कि वो 139वीं बार पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना आए हैं. श्रवण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीरामके भक्त हैं और मैं मोदी का भक्त हूं. जैसे हनुमान श्रीराम के भक्त थे वैसे ही मैं भी मोदी का 'हनुमान' हूं.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छे नेता हैं और वो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और आज तक नरेंद्र मोदी जैसा देश में कोई प्रधानमंत्री हुआ नहीं. बिहार में पहली बार नरेंद्र मोदी रोड शो करने के लिए पटना रहे हैं , ये हमारा सौभाग्य है." श्रवण साह, पीएम मोदी के हनुमान

रोड शो को लेकर पटना में जबरदस्त उत्साहः बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड शो है. दो किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पीएम मोदी के दीदार के लिए पटनाइट्स बेकरार हैं और ऐसी भीड़ दिख रही है मानो पूरा पटना मोदी के स्वागत में उमड़ पड़ा हो.

ये भी पढ़ेंः'आखिरी ओवर में Dhoni की बैटिंग और पटना में Modi Show.. दो चीजों का इंतजार सारा देश करता है' - PM Modi Patna Road Show

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से पहले पटना शहर की सड़कें ठसाठस, एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से लाइन में खड़े, देखें नजारा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.