ETV Bharat / bharat

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग : बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, एक की मौत - Begusarai Mob lynching

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 5:17 PM IST

बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की बेगूसराय में मॉब लिंचिंग कर दी गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. उसके सिर में बेहद गंभीर चोट आई है. आरोपी ने मरने से पहले ईटीवी भारत के कैमरे पर अपने साथ हुई क्रूरता का वर्णन किया और बताया कि कैसे उसकी साथ लोगों ने पेड़ से बांधकर दरिंदगी दिखाई. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बेगूसराय में मॉब लिंचिंग (Etv Bharat)
बकरी चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग (ETV Bharat)

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इस कदर पीटा की एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है और उसका भी इलाज किया जा रहा है. मरने से पहले युवक ने ईटीवी भारत के कैमरे पर पिटाई की बात कही थी. उससे जब पूछा गया कि किसने मारा है तो उसने धीमी आवाज में 8 से 9 लोगों को बताया.

''हम लोग जा रहे थे, बकरी से लटपटा के गिर गए. लोग हम लोगों को बकरी चोर समझे और मारने लगे.''- मोहित कुमार, मरने से पहले मृतक का बयान

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग, दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा एक की मौत
बेगूसराय में मॉब लिंचिंग, दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा एक की मौत (ETV Bharat)

बकरी चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग : मॉब लिंचिंग केस में जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब तक जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक दो व्यक्ति गांव से बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने हल्ला करके अन्य लोगों को अलर्ट कर दिया. पकड़े जाने के डर से ये दोनों भागने लगे और फिर इसी क्रम में पुलिस से टकराकर गिर पड़े. भीड़ ने दोनों को पेड़ से बांधकर पीटा भी है. पिटाई की बात मृतक ने मरने से पहले कैमरे पर कही है.

''पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले गयी. जिसमे एक की इलाज के दौरान मृत्य हो गईं है, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. इस मामले में सादर डीएसपी-2 पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें जैसा भी बयान आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.''- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी, मुख्यालय

जिंदा रहते अस्पताल ले जाते परिजन
जिंदा रहते अस्पताल ले जाते परिजन (ETV Bharat)

मृतक की हुई पहचान : इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक का नाम मोहित कुमार (20 वर्ष) था और वह वीरपुर थाना क्षेत्र के नरेश साह का बेटा था. मोहित की मौत का समाचार मिलते ही परिजन अस्पताल परिसर में पहुंचे. उन्हें भी लोगों द्वारा बकरी चोरी के आरोप की जानकारी लगी. मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बेंगलुरू में रहकर पढ़ाई करता था.

परिजनों की जुबानी मॉब लिंचिंग की कहानी : वहीं दूसरा युवक राहुल कुमार है जो कि बेगूसराय का रहने वाला है. उसका इलाज किया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक मृतक ने बताया कि वो लोग बाइक से जा रहे थे रास्ते में बकरी से टकराकर गिर गए. गांव वालों ने उन्हें बकरी चोर समझ लिया और उन्हें पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा गया.

अस्पताल में जारी है दूसरे युवक का इलाज
अस्पताल में जारी है दूसरे युवक का इलाज (ETV Bharat)

''आज सुबह पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के द्वारा एक बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर मोटरसाइकल सवार को खदेड़ना शुरू किया. जिससे मोटरसाइकल सवार भागने लगे और एक पुलिया से टकरा गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और उसे बांध कर रखा.''- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी, मुख्यालय

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम : बताते चलें की घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनोंं की चीख पुकार से पूरा वातावरण गमगीन बना रहा. अब देखना ये है कि पुलिस पीटने वाले आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें-

बकरी चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग (ETV Bharat)

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इस कदर पीटा की एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है और उसका भी इलाज किया जा रहा है. मरने से पहले युवक ने ईटीवी भारत के कैमरे पर पिटाई की बात कही थी. उससे जब पूछा गया कि किसने मारा है तो उसने धीमी आवाज में 8 से 9 लोगों को बताया.

''हम लोग जा रहे थे, बकरी से लटपटा के गिर गए. लोग हम लोगों को बकरी चोर समझे और मारने लगे.''- मोहित कुमार, मरने से पहले मृतक का बयान

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग, दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा एक की मौत
बेगूसराय में मॉब लिंचिंग, दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा एक की मौत (ETV Bharat)

बकरी चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग : मॉब लिंचिंग केस में जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब तक जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक दो व्यक्ति गांव से बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने हल्ला करके अन्य लोगों को अलर्ट कर दिया. पकड़े जाने के डर से ये दोनों भागने लगे और फिर इसी क्रम में पुलिस से टकराकर गिर पड़े. भीड़ ने दोनों को पेड़ से बांधकर पीटा भी है. पिटाई की बात मृतक ने मरने से पहले कैमरे पर कही है.

''पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले गयी. जिसमे एक की इलाज के दौरान मृत्य हो गईं है, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. इस मामले में सादर डीएसपी-2 पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें जैसा भी बयान आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.''- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी, मुख्यालय

जिंदा रहते अस्पताल ले जाते परिजन
जिंदा रहते अस्पताल ले जाते परिजन (ETV Bharat)

मृतक की हुई पहचान : इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक का नाम मोहित कुमार (20 वर्ष) था और वह वीरपुर थाना क्षेत्र के नरेश साह का बेटा था. मोहित की मौत का समाचार मिलते ही परिजन अस्पताल परिसर में पहुंचे. उन्हें भी लोगों द्वारा बकरी चोरी के आरोप की जानकारी लगी. मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बेंगलुरू में रहकर पढ़ाई करता था.

परिजनों की जुबानी मॉब लिंचिंग की कहानी : वहीं दूसरा युवक राहुल कुमार है जो कि बेगूसराय का रहने वाला है. उसका इलाज किया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक मृतक ने बताया कि वो लोग बाइक से जा रहे थे रास्ते में बकरी से टकराकर गिर गए. गांव वालों ने उन्हें बकरी चोर समझ लिया और उन्हें पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा गया.

अस्पताल में जारी है दूसरे युवक का इलाज
अस्पताल में जारी है दूसरे युवक का इलाज (ETV Bharat)

''आज सुबह पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के द्वारा एक बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर मोटरसाइकल सवार को खदेड़ना शुरू किया. जिससे मोटरसाइकल सवार भागने लगे और एक पुलिया से टकरा गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और उसे बांध कर रखा.''- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी, मुख्यालय

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम : बताते चलें की घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनोंं की चीख पुकार से पूरा वातावरण गमगीन बना रहा. अब देखना ये है कि पुलिस पीटने वाले आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 6, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.