ETV Bharat / bharat

लालू से ED की पूछताछ पर भड़कीं मीसा भारती, बोलीं- 'यह ग्रीटिंग कार्ड उनको भेजा जा रहा है, जो..'

Land for Job Scam: 'इसमें कोई नई बात नहीं है. जो भी विपक्ष में हैं उनको ये ग्रीटिंग कार्ड भेजा जा रहा है.' पटना में ईडी ऑफिस में आरजेडी सप्रीमो लालू यादव से पूछताछ पर मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ये बातें कहीं. वहीं डिप्टी सीएम बनने के अगले ही दिन सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है.

लालू से ED की पूछताछ पर भड़कीं मीसा भारती
लालू से ED की पूछताछ पर भड़कीं मीसा भारती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 2:33 PM IST

मीसा भारती का बयान

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की पूछताछ चल रही है. लालू की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ लालू अपने पटना आवास से ईडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान मीसा भारती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का आरोप लगाया है.

'जो उनके साथ नहीं उनको भेज रहे ग्रीटिंग कार्ड'- मीसा भारती: मीसा भारती ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको (मोदी सरकार) लगता है कि लालू को समन भेज दो तो भेज देते है. जितने लोग विपक्ष में हैं, जो उनके साथ नहीं है, यह ग्रीटिंग कार्ड उन सभी लोगों को भेजा जा रहा है.

"जो उनके साथ नहीं आ रहे हैं, उन लोगों को ये ग्रीटिंग कार्ड भेजा जा रहा है. जब भी कोई एजेंसी हमारे परिवार को बुलाती है तो हम जाकर उनका सहयोग करते हैं. उनके प्रश्नों का जवाब देते हैं."''- मीसा भारती, लालू यादव की बेटी

'ये बीजेपी का समन है'- मनोज झा: आरजेडी सांसद मनोज झा ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर कहा कि, ED का समन नहीं है साहब, ये बीजेपी का समन है. बीजेपी का काम नहीं बन पा रहा है. राम के नाम पर, नीतीश कुमार पर इंजीनियरिंग की गई.

"हमें पता 2024 के चुनाव तक ईडी वगैरह चलेगा. हाथ जोड़कर कहता हूं, ईडी का समन मत कहिए. ये बीजेपी का समन है. सत्ता शीर्ष के दो लोग रात भर बैठकर सिर्फ यही प्लान करते हैं. जो मजबूत ताकतें हैं, उन्हें ईडी, आईटी, सीबीआई से डराते रहो."- मनोज झा, आरजेडी सांसद

"पूरे देश में जो भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनकी आवाज को दबाया जाता है. ईडी, सीबीआई के द्वारा परेशान किया जाता है."- रणविजय साहू, प्रधान महासचिव, आरजेडी

बीजेपी की प्रतिक्रिया

क्या बोले बिहार के डिप्टी सीएम? : लालू यादव को ईडी के समन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जब वे (लालू यादव) मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए. देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनका गहना है.

"मैं छोटे भाई तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि कैसे डेढ़ साल के अंदर करोड़पति बनते हैं. अगर वो युवाओं के ये टेक्निक बता देंगे तो हम लोग उनके साथ खड़े हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जहां-जहां ईडी ने कार्रवाई की है दोषी जेल गए हैं. मोदी राज में भ्रष्टाचारी किसी भी सूरत में बच नहीं सकते हैं. आप लूटेंगे तो जेल तो जाना ही पड़ेगा. आप देश को राज्य को लूटेंगे और सोचेंगे कि जेल नहीं जाए तो ऐसा मुमकिन नहीं है. मोदी सरकार ईमानदारी में बहुत कड़ी है.

"ईडी कौन से सवाल पूछेगी इसका जवाब नहीं है. ये लोग सिर्फ प्रताड़ित किए जाने की बात करते है. आपने नौकरी के बदले जमीन ली क्या? जवाब तो इसका देना है. अपने समाज के लोगों से भी जमीन ली. ईडी सवाल तो पूछेगी.'' - रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला?: 2004 से 2009 के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे. इस दौरान भारी संख्या में बहाली हुई थी. आरोप है कि लालू ने नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट अपने परिवार के नाम करवाए थे, जिसमें लालू के अलावे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

लालू और तेजस्वी को ED का बुलावा, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

'पापा को कुछ हुआ तो जिम्मेदार गिरगिट के साथ CBI-ED और इनके मालिक होंगे', लालू से पूछताछ पर भड़की रोहिणी

मुश्किल में लालू परिवार, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने की सुनवाई, इस दिन आएगा फैसला

मीसा भारती का बयान

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की पूछताछ चल रही है. लालू की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ लालू अपने पटना आवास से ईडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान मीसा भारती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का आरोप लगाया है.

'जो उनके साथ नहीं उनको भेज रहे ग्रीटिंग कार्ड'- मीसा भारती: मीसा भारती ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको (मोदी सरकार) लगता है कि लालू को समन भेज दो तो भेज देते है. जितने लोग विपक्ष में हैं, जो उनके साथ नहीं है, यह ग्रीटिंग कार्ड उन सभी लोगों को भेजा जा रहा है.

"जो उनके साथ नहीं आ रहे हैं, उन लोगों को ये ग्रीटिंग कार्ड भेजा जा रहा है. जब भी कोई एजेंसी हमारे परिवार को बुलाती है तो हम जाकर उनका सहयोग करते हैं. उनके प्रश्नों का जवाब देते हैं."''- मीसा भारती, लालू यादव की बेटी

'ये बीजेपी का समन है'- मनोज झा: आरजेडी सांसद मनोज झा ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर कहा कि, ED का समन नहीं है साहब, ये बीजेपी का समन है. बीजेपी का काम नहीं बन पा रहा है. राम के नाम पर, नीतीश कुमार पर इंजीनियरिंग की गई.

"हमें पता 2024 के चुनाव तक ईडी वगैरह चलेगा. हाथ जोड़कर कहता हूं, ईडी का समन मत कहिए. ये बीजेपी का समन है. सत्ता शीर्ष के दो लोग रात भर बैठकर सिर्फ यही प्लान करते हैं. जो मजबूत ताकतें हैं, उन्हें ईडी, आईटी, सीबीआई से डराते रहो."- मनोज झा, आरजेडी सांसद

"पूरे देश में जो भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनकी आवाज को दबाया जाता है. ईडी, सीबीआई के द्वारा परेशान किया जाता है."- रणविजय साहू, प्रधान महासचिव, आरजेडी

बीजेपी की प्रतिक्रिया

क्या बोले बिहार के डिप्टी सीएम? : लालू यादव को ईडी के समन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जब वे (लालू यादव) मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए. देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनका गहना है.

"मैं छोटे भाई तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि कैसे डेढ़ साल के अंदर करोड़पति बनते हैं. अगर वो युवाओं के ये टेक्निक बता देंगे तो हम लोग उनके साथ खड़े हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जहां-जहां ईडी ने कार्रवाई की है दोषी जेल गए हैं. मोदी राज में भ्रष्टाचारी किसी भी सूरत में बच नहीं सकते हैं. आप लूटेंगे तो जेल तो जाना ही पड़ेगा. आप देश को राज्य को लूटेंगे और सोचेंगे कि जेल नहीं जाए तो ऐसा मुमकिन नहीं है. मोदी सरकार ईमानदारी में बहुत कड़ी है.

"ईडी कौन से सवाल पूछेगी इसका जवाब नहीं है. ये लोग सिर्फ प्रताड़ित किए जाने की बात करते है. आपने नौकरी के बदले जमीन ली क्या? जवाब तो इसका देना है. अपने समाज के लोगों से भी जमीन ली. ईडी सवाल तो पूछेगी.'' - रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला?: 2004 से 2009 के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे. इस दौरान भारी संख्या में बहाली हुई थी. आरोप है कि लालू ने नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट अपने परिवार के नाम करवाए थे, जिसमें लालू के अलावे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

लालू और तेजस्वी को ED का बुलावा, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

'पापा को कुछ हुआ तो जिम्मेदार गिरगिट के साथ CBI-ED और इनके मालिक होंगे', लालू से पूछताछ पर भड़की रोहिणी

मुश्किल में लालू परिवार, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने की सुनवाई, इस दिन आएगा फैसला

Last Updated : Jan 29, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.