पालघर: मुंबई से सटे नालासोपारा में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. क्षेत्र के एसीपी शंकर माने ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. कुल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति इमारत के अंदर फंस गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. आग लगने की घटना के बाद विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट है, जबकि इमारत की पहली मंजिल पर फ्लैट हैं, जिसमें लोग रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की पहचान सुंदर बी. शेट्टी (62), गोपाल एस. बंगेरा (70), चंद्र मगरकर (45) और राजा कुमार शाह (27) के रूप में हुई. जो गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस और संबंधित अधिकारी आग लगने की कारणों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - तंदूरी चिकन के पैसे को लेकर हुआ विवाद, सीएम ऑफिस के चपरासी की हत्या