पटना: बिहार में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदियां रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. वहीं बारिश के कारण नदियों, तालाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में डूबकर मौत होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में अगल-अलग जिलों में डूबने से मौत की संख्या तेजी से बढ़ी है. जितिया पर्व के दौरान बुधवार को भी कई लोगों की मौत की खबर आई. जितिया पर्व के दौरान 14 जिलों में तालाबों जलाशयों में नहाने गए 40 लोगों की मौत डूबने से हो गई है.
औरंगाबाद में 10 की मौत : जितिया पर्व के दौरान सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद में हुई है.बुधवार शाम को तालाब में नहाने के दौरान जिले में 10 बच्चे डूब गए. बारुण प्रखंड के ईटहट गांव में पांच बच्चों की मौत डूबने से से हुई है. वहीं मदनपुर प्रखंड के कुसहा ग्राम में चार बच्चों की डूबने से मौत हुई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
सीएम नीतीश ने जताया दुख: जितिया पर्व के दौरान औरंगाबाद में मचे मौत के तांडव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 04 बच्चों और बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 3 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु दुःखद है. मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.
औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 04 बच्चों तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रू॰ की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2024
कैमूर में 7 मौत: वहीं कैमूर के अलग-अलग स्थानों पर नदी और पोखर में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से चार किशोर थे. भभुआ प्रखंज के रूपपुर गांव में दुर्गावती नदी में डूबने से किशन कुमार (16 वर्षीय) और सत्यम कुमार (16 वर्षीय) की मौत हो गई.वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव सुमित कुमार (15 वर्षीय) और मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव में आनंद गुप्ता (15 वर्षीय ) की मौत हो गई है. वहीं सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में रोहन बिंद (10 वर्षीय) की डूबने से मौत हो गई है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अनमोल गुप्ता (8 वर्षीय) की मौत हो गई.
सारण में 5 की गई जान : सारण के छपरा में भी बुधवार को डूबने से पांच बच्चों की जान चली गई. पहली घटना मढ़ौरा के ओल्हनपुर और टेहटी गांव की बताई जाती है, यहां 2 बच्चों रिक्की (14) और आरती (8) की डूबने से मौत हो गई. जबकि तरैया के माधोपुर में छात्रा प्रिया (13) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं मांझी थाना क्षेत्र में गोलू कुमार (13) की पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हो गई.
पटना में 5 की मौत: राजधानी पटना में जितिया पर्व के दौरान 4 महिला समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हुई है. बिहटा के अमनाबाद हलकोरिया चक गांव में चार युवतियां सोन नदी में डूब गईं. वहीं एक युवती का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम चार युवतियां नदी में स्नान करने के लिए गई थीं. पानी के तेज बहाव में पैर फिसला और सभी नदी में डूब गईं. वहीं भगवानगंज के राजाचक गांव में एक युवक की मौत हो गई. वह शौच के लिए गया था, तभी पैर फिसलने से नदी के तेज धार के पानी में बह गया और मौके पर डूबने से उसकी मौत हो गई है. भगवानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया पुल के पास पुनपुन नदी में बीते शाम को डूबने से उसकी मौत हो गई. शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया.
मोतिहारी में 5 लोगों की मौत : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भी डूबने से पांच की मौत हो गई है. मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं. कल्याणपुर प्रखंड के गरीबा पंचायत में परिवार के साथ स्नान करने गए 2 बच्चे पैर फिसलने से सोमवती नदी में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई. वहीं वृन्दावन पंचायत में पानी भरे गड्ढे में डूबने से मां बेटी की जान चली गई. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा तालाब में डूबने एक एक बच्चे की मृत्यु हो गई.
पश्चिमी चंपारण में 3 डूबे: वहीं पश्चिम चंपारण में भी तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई है. बताया जाता है कि दानियाल परसौना गांव में जितिया पर्व के मौके पर नदी में स्नान करने गए दो किशोर विवेक कुमार और शिवम कुमार की डूब कर मौत हो गई.
रोहतास में 3 की मौत: रोहतास के डेहरी में सोन नद में डूबने से तीन लोगों की मौत गई है. नदी में नहाने गए बच्चे डूबने लगे तो स्थानीय लोगों की कोशिश से तीन में से दो बच्चे सही सलामत पानी से बाहर निकाले गए, पर एक बच्चे का पता नहीं चल सका है. 13 साल के पवन गिरी की तलाश अभी भी जारी है.
बेगूसराय में 2 की गई जान: बेगूसराय में जितिया पर्व के दिन बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्त डूब गए. दोनों की मौत हो गई है. घटना के लगभग 18 घंटे बाद दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया. घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर सिमरिया गंगा घाट की है. दोनों के परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी करीब 7 घंटे बाद मिली. मृतकों की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद वार्ड 21 स्थित शिव स्थान गांव निवासी भोला सिंह के बेटे कन्हैया कुमार (14 वर्षीय) और बीहट नगर परिषद के वार्ड 22 निवासी विजय जायसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद में डूबने से 8 बच्चों की मौत, मृतकों में 7 लड़कियां - 8 children died due to drowning