ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:29 AM IST

major accident Tenkasi Tamil Nadu: तमिलनाडु के तेनकासी में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

6 died in a car collided with a lorry accident in Tenkasi
तमिलनाडु: ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत
भीषण सड़क हादसा

चेन्नई: राज्य के तेनकासी इलाके में आज सुबह सामान से लदे एक ट्रक और एक कार के बीच सामने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादस में कार में सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई.

जानकारी के अनुसार तेनकासी जिले के पुलियानगुडी के पास सीमेंट की बोरियां ले जा रहा एक ट्रक और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भयानक हादसे में पुलियानगुडी इलाके के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. चोक्कमपट्टी पुलिस मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच कर रही है.

तेनकासी जिला पुलिस अधीक्षक टी.पी. सुरेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. तेनकासी जिले के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र से कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोगों ने कल रात (27 जनवरी) को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में भाग लिया और फिर कोर्टलम झरने गए. पुलिस विभाग ने बताया कि पहली जानकारी यह है कि आज कोर्टालम से अपने गृह नगर लौटते समय यह दुर्घटना हुई.

वे आज सुबह 3:30 बजे कार से कुट्रालम से पुलियानगुडी लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई. परिणामस्वरूप, कार ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और कई फीट तक घिसटती चली गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर चोक्कमपट्टी पुलिस उपाधीक्षक और अग्निशमन विभाग के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में जुटे. हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: फ्लाईओवर पर आपस में टकराए कई वाहन, लगी आग, देखें वीडियो

भीषण सड़क हादसा

चेन्नई: राज्य के तेनकासी इलाके में आज सुबह सामान से लदे एक ट्रक और एक कार के बीच सामने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादस में कार में सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई.

जानकारी के अनुसार तेनकासी जिले के पुलियानगुडी के पास सीमेंट की बोरियां ले जा रहा एक ट्रक और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भयानक हादसे में पुलियानगुडी इलाके के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. चोक्कमपट्टी पुलिस मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच कर रही है.

तेनकासी जिला पुलिस अधीक्षक टी.पी. सुरेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. तेनकासी जिले के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र से कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोगों ने कल रात (27 जनवरी) को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में भाग लिया और फिर कोर्टलम झरने गए. पुलिस विभाग ने बताया कि पहली जानकारी यह है कि आज कोर्टालम से अपने गृह नगर लौटते समय यह दुर्घटना हुई.

वे आज सुबह 3:30 बजे कार से कुट्रालम से पुलियानगुडी लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई. परिणामस्वरूप, कार ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और कई फीट तक घिसटती चली गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर चोक्कमपट्टी पुलिस उपाधीक्षक और अग्निशमन विभाग के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में जुटे. हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: फ्लाईओवर पर आपस में टकराए कई वाहन, लगी आग, देखें वीडियो
Last Updated : Jan 28, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.