ETV Bharat / bharat

सिक्किम: तेज रफ्तार टैंकर के भीड़ में घुसने से तीन लोगों की मौत - Tanker Accident Several Dead

Accident in Sikkim:सिक्किम के रानीपुल इलाके में शनिवार रात सिक्किम मिल्क यूनियन का एक दूध टैंकर नियंत्रण खोने के बाद भीड़ भरे मेले में घुस गया, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई. वाहन के पहिए के नीचे आकर तीनों की मौत हो गई.

Accident in Sikkim
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 12:05 PM IST

गंगटोक : गंगटोक के रानीपूल में एक तेज रफ्तार दूध का टैंकर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से भीड़ में घुस गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर मेला मैदान रानीपूल में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तंबोला खेलने के लिए लोग एकत्रित हुए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया.

पुलिस ने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह रानीपूल में हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हैं. उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस कठिन समय के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं, और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें

गंगटोक : गंगटोक के रानीपूल में एक तेज रफ्तार दूध का टैंकर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से भीड़ में घुस गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर मेला मैदान रानीपूल में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तंबोला खेलने के लिए लोग एकत्रित हुए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया.

पुलिस ने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह रानीपूल में हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हैं. उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस कठिन समय के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं, और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.