अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया, जबकि मानवेन्द्र सिंह और उनके पुत्र हमीर सिंह घायल हो गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की है.
कलेक्टर आशीष गुप्ता भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं. यह हादसा हरियाणा बॉर्डर के नजदीक अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ. घायलों को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से सदस्य हैं, जबकि पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश और वित्त मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें-बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
-
सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य…
">सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2024
मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य…सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2024
मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य…
पूर्व सांसद और बेटे को आई गंभीर चोट : मंगलवार को हुए हादसे में मानवेंद्र सिंह के सीने की पसली टूटी है और फेफड़ा भी फट गया है. वहीं मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. ड्राइवर भी फिलहाल जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अलवर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
-
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी की मृत्यु दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी व उनके पुत्र हमीर सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Om Birla (@ombirlakota) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी की मृत्यु दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी व उनके पुत्र हमीर सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Om Birla (@ombirlakota) January 30, 2024दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी की मृत्यु दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी व उनके पुत्र हमीर सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Om Birla (@ombirlakota) January 30, 2024
गहलोत और ओम बिरला ने व्यक्त की संवेदना : इस दुर्घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा स्पीकर ने अपनी संवेदना जताई है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं" वहीं, ओम बिरला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी की मृत्यु दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी व उनके पुत्र हमीर सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."