सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. बताया जाता है कि रविवार देर रात तीनों दोस्त एक ही बाइक से जा रहे थे, अचानक उनका वाहन डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान एरन्ना बसवलिंगप्पा मठपति (23), निखिल मारुति कोली (23) और दिग्विजय श्रीधर सोमवंशी (21) के रूप में हुई है. हादसा आधी रात को शहर के महावीर चौक पर हुआ. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक रात को पार्टी करके आ रहे थे, तभी हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था कि तीनों क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर पड़े थे.
वहीं आधी रात को गश्त कर रही पुलिस ने तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही सोमवार को सुबह से ही सरकारी अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. परिजनों ने बताया कि निखिल ने रविवार को एक कार्यक्रम में मंडप सजाया था, जिसमें उसे किराया मिला था. इस पर निखिल ने अपने दोनों करीबी दोस्तों को एक पार्टी में बुलाया था. इसी कड़ी में सोलापुर के एक होटल में तीनों दोस्तों ने पार्टी की थी. हादसे में तीनों युवकों के सिर पर चोट लगी. तीनों युवकों पर परिवार की जिम्मेदारी थी, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
ये भी पढ़ें - पंजाब : होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत