ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, बिना नाम लिए शरद पवार को भी घेरा - Yavatmal maharashtra

PM Narendra Modi visit Yavatmal : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ब्लॉक सरकार ने कभी भी देश की परवाह नहीं की और महाराष्ट्र के लोगों को 'हर घर जल' की गारंटी दी. पढ़ें पूरी खबर...

PM Narendra Modi visit Yavatmal :
यवतमाल में पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 9:35 PM IST

यवतमाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के बाद महाराष्ट्र में 4,900 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

प्रधान मंत्री ने हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई और वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी. उन्होंने थूथुकुडी में 75 लाइटहाउस की लाइटहाउस टूरिज्म कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के यवतमल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लिए और वहां 4900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई.

बता दें, यवतमाल जिला पूर्वी महाराष्ट्र में स्थित है. पीएम मोदी नागपुर से सीधा यवतमाल पहुंचे और एक सर्वाजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने फंड आवंटन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने देश में, विशेषकर पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. पीएम मोदी ने उस वक्त सीधे तौर पर जिक्र किए बिना पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की भी आलोचना की.

उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने (2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में) कृषि विभाग संभाला था, तो किसानों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई, लेकिन धन को लाभार्थियों तक पहुंचने से पहले ही अन्यत्र ठिकाने लगा दिया गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के हर कोने का विकास किया जाएगा.

कांग्रेस काल में क्या स्थिति थी, कांग्रेस काल में लूट मची थी. जब वे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री थे तो महाराष्ट्र का क्या हुआ? भाजपा के कार्यकाल में गरीबों को उनके हक का पैसा मिल रहा है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को 3 हजार करोड़ रुपये दिये गये. भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश को विकस कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा और अगले पांच वर्ष में देश का तेजी से विकास होगा. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. यह जनता की गारंटी है. उन्होंने 10 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. उनकी गारंटी के कारण राज्य में विदेशी निवेश बढ़ रहा है.' महाराष्ट्र मोदी के दिखाए रास्ते पर चल रहा है. साथ ही देश महाशक्ति की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

यवतमाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के बाद महाराष्ट्र में 4,900 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

प्रधान मंत्री ने हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई और वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी. उन्होंने थूथुकुडी में 75 लाइटहाउस की लाइटहाउस टूरिज्म कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के यवतमल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लिए और वहां 4900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई.

बता दें, यवतमाल जिला पूर्वी महाराष्ट्र में स्थित है. पीएम मोदी नागपुर से सीधा यवतमाल पहुंचे और एक सर्वाजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने फंड आवंटन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने देश में, विशेषकर पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. पीएम मोदी ने उस वक्त सीधे तौर पर जिक्र किए बिना पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की भी आलोचना की.

उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने (2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में) कृषि विभाग संभाला था, तो किसानों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई, लेकिन धन को लाभार्थियों तक पहुंचने से पहले ही अन्यत्र ठिकाने लगा दिया गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के हर कोने का विकास किया जाएगा.

कांग्रेस काल में क्या स्थिति थी, कांग्रेस काल में लूट मची थी. जब वे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री थे तो महाराष्ट्र का क्या हुआ? भाजपा के कार्यकाल में गरीबों को उनके हक का पैसा मिल रहा है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को 3 हजार करोड़ रुपये दिये गये. भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश को विकस कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा और अगले पांच वर्ष में देश का तेजी से विकास होगा. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. यह जनता की गारंटी है. उन्होंने 10 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. उनकी गारंटी के कारण राज्य में विदेशी निवेश बढ़ रहा है.' महाराष्ट्र मोदी के दिखाए रास्ते पर चल रहा है. साथ ही देश महाशक्ति की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.