पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें 43 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे शादी करने का जुनून था. यही वजह है कि उसने एक-दो नहीं बल्कि 20 से अधिक महिलाओं से न केवल उसने शादी की और उनके कीमती सामान ठग लिए.
इतना ही नहीं 43 साल होने के बाद भी यह शख्स अपने आप को कुंवारा बताता था तो किसी को तलाकशुदा. वैवाहिक वेबसाइट पर विज्ञापन देता था और विशेषकर तलाकशुदा या विधवा महिला से संपर्क साधता था. बातों में लुभाकर वह महिलाओं को अपने मोहपाश में फंसा लेता था.
इसी सिलसिले में एमबीवीवी पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी फिरोज नियाज शेख को ठाणे के कल्याण से गिरफ्तार किया. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयसिंह भागल ने बताया कि नल्ला सोपारा की एक महिला की शिकायत की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी नियाज ने मेट्रोमोनियल साइट पर उससे दोस्ती की और फिर उससे शादी कर ली.
हालांकि शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद नियाज शेख ने महिला की नकदी, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान ले गया. इसीक्रम में अक्टूबर और नवंबर 2023 में आरोपी ने महिला से 6.5 लाख रुपये लिए गए. वहीं ठगी का अहसास होने पर महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और आभूषण बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि नियाज शेख ने वैवाहिक साइटों पर तलाकशुदा और विधवाओं को निशाना बनाया और उनसे शादी की फिर उनका कीमती सामान ठग लिया.
ये भी पढ़ें - यूट्यूब से सीखा जाली नोट बनाने का तरीका, फिर लगा दिया लोगों को चूना, जानकर होश उड़ जाएंगे!