उज्जैन। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कुछ भक्त भगवान महाकाल के दरबार में सोने-चांदी के आभूषण और नगदी दानपेटी में डालकर जाते हैं. कुछ भक्त मंदिर प्रबंधन समिति को सोने-चांदी के गहने व नगदी दान करते हैं. इस बार जबलपुर से आए श्रद्धालु ने भगवान महाकाल को ऐसी अनोखी गिफ्ट दी है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.
जापान व आस्ट्रेलिया ब्रीड के आम क्यों हैं खास
जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं. संकल्प सिंह ने बाबा महाकाल के चरणों में एक ऐसी अनोखी चीज चढ़ाई, जिसे सनुकर वहां मौजूद पंडित-पुजारी भी हैरान रह गए. बाबा महाकाल के भक्त संकल्प सिंह ने ऑस्ट्रेलिया और जापान में होने वाल बेहद कीमती आम भोलेनाथ को अर्पित किए. दो आम भेंट किए गए हैं. एक आम जापान के मियाजाकी ब्रीड का है. इस एक आम की कीमत करीब 90 हजार रुपये है. दूसरा आम आस्ट्रेलिया में होता है, इसकी कीमत 18 हजार रुपए है.
आम की फसल आते ही बाबा महाकाल को करते हैं अर्पित
महाकाल के भक्त संकल्प सिंह ने बताया "उनके खेत में ऑस्ट्रेलिया और जापान की वैरायटी के आमों की खेती होती है. वे हर साल यहां आम लेकर आते हैं. उनका जबलपुर में 12 एकड़ में आम का बाग है. जिसमे 24 वैरायटी के एक हजार आम और 52 एक्सक्लूसिव ब्रीड के आम लगे हैं. जापान मियाजाकी ब्रीड ऐसा आम है जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए किलो है." संकल्प सिंह ने बताया कि जैसे ही उनके पेड़ पर आम आते हैं तो वह सबसे पहले भगवान महाकाल को समर्पित करने उज्जैन आते हैं. जापान के मियाजाकी ब्रीड का एक आम करीब 90 हजार रुपये का और एक आम आस्ट्रेलिया का 18 हजार रुपए कीमत का है.