प्रयागराज : 2025 में संगम किनारे लगने वाले महाकुंभ को 2019 से भी ज्यादा दिव्य और भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में महाकुम्भ में टेंट सिटी बसाए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. 6 महीने बाद शुरू होने वाले महाकुम्भ मेले में आने के लिए अभी से देश-विदेश के लोग जानकारियां हासिल कर रहे हैं. यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट से टेंट सिटी और कुंभ के बारे में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अन्य देशों से इंक्वायरी की जा रही है.
महाकुम्भ मेले में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इनके रहने-खाने समेत अन्य सुविधाओं को लेकर अभी से योजना बनाकर तैयारियां शुरू की जाएंगी. मेले में कई वीआईपी, वीवीआईपी और खास लोग भी आएंगे. इनकी सुख-सुविधा के लिए संगम के दूसरे छोर पर अरैल इलाके में टेंट सिटी बसायी जाएगी. जिसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) का सहारा लिया गया है. उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से अरैल इलाके में अलग-अलग कैटेगरी के टेंट सिटी बसाए जाएंगे. जहां पर आने वालों के रहने से लेकर खाने-पीने तक की व्यवस्था टेंट सिटी के पैकेज में दी जाएगी.
विला, महाराजा और स्विस कॉटेज
उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से परेड मैदान में पहले की तरह पारंपिक टेंट सिटी बसाई जाएगी, जिसका खाका तैयार हो चुका है. यहां पर तीन अलग-अलग कैटेगरी की टेंट सिटी बसेगी. इसके अलावा विभाग की कई कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है. अभी तक कि तय योजना के मुताबिक विला, महाराजा और स्विस कॉटेज में लोगों के रहने-खाने की रूपरेखा विभाग की तरफ से तय कर ली गई है. जिसमें विला का किराया 35 हजार रुपये तय किया गया है. विला में चार लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सुबह के चाय-नाश्ता से लेकर दोपहर और रात के खाने तक की सुविधा इसमें शामिल रहेगी. इसी तरह से महाराजा कॉटेज का किराया 24 हजार रुपये तय किया गया है, जिसमें दो लोगों के रुकने की व्यवस्था रहेगी. जबकि स्विस कॉटेज का किराया 12 हजार रुपये रखा गया है. इसमें भी दो लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था होगी.
ऑनलाइन की जा सकती है बुकिंग
प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ में बसाई जाने वाली टेंट सिटी की जानकारी ऑनलाइन ली जा सकती है. उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन प्रयागराज के वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह ने बताया कि टेंट सिटी के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी जानकारी ली जा रही है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों से आने वाले पर्यटक कुम्भ और टेंट सिटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही देश और विदेश में टूर ऑपरेटर्स भी कुंभ से जुड़ी जानकारियां हासिल कर यहां आने का प्लान बना रहे हैं. बताया कि upstdc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति कुंभ और टेंट सिटी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है. इसके साथ ही लोग ऑनलाइन ही विला, महाराजा कॉटेज और स्विस कॉटेज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, साथ ही बुकिंग भी कर सकते हैं.