ETV Bharat / bharat

लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 195 नामों का ऐलान, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव - लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट

Loksabha Election 2024 Update : बीजेपी ने लोकसभा के लिए आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं. 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में शामिल है. 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के नामों को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल किया गया था जिसका आज ऐलान कर दिया गया.

Loksabha Election 2024 Update Bjp first list Loksabha candidates Delhi Bjp Headquarters Press Conference Haryana
लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली /हरियाणा : इस बार 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की धुआंधार तैयारी जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी टिकट दिया गया है. 195 उम्मीदवारों में 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. वहीं लिस्ट में 27 SC, 18 ST, 57 OBC प्रत्याशी हैं. वहीं 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में शामिल है.

बीजेपी की पहली लिस्ट : नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की पहली लिस्ट की घोषणा की गई है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें यूपी की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, राजस्थान की 15, केरल की 12, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं. वहीं हरियाणा की किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है.

हाईप्रोफाइल सीट पर दिग्गज लड़ेंगे चुनाव: पीएम मोदी यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. जबकि जितेंद्र सिंह उधमपुर से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा से हेमा मालिनी, अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी. वहीं संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि निशिथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से चुनाव लड़ेंगे. विदिशा से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. जबकि भोपाल से प्रज्ञा सिंह का टिकट काटते हुए आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से चुनाव लड़ेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे जबकि सर्वानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश(वेस्ट) से चुनाव लड़ेंगे.

सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट : छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा से चुनाव लड़ेंगी. विजय बघेल दुर्ग तो बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. मनोज तिवारी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से लड़वाने का फैसला किया गया है. जबकि वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे. वहीं वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. जबकि गणेश सिंह सतना से चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल लोधी को दमोह से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया गया है. वहीं जनार्दन मिश्रा रीवा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि हिमाद्री सिंह शहडोल से चुनाव लड़ेंगी. फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रोडमल नागर राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, सुधीर गुप्ता मंदसौर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया है. बांसुरी स्वराज ने टिकट मिलने पर खुशी जताई है.

शिवराज ने बताया संतुलित सूची : वहीं विदिशा से टिकट दिए जाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "हम पीएम मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' हासिल करने की दिशा में काम करेंगे. ये उम्मीदवारों की एक बहुत ही संतुलित सूची है, जिसमें युवा, महिलाएं शामिल हैं और दूसरों को काम करने का मौका दिया गया है.”

29 फरवरी को हुई थी बैठक : इससे पहले 29 फरवरी को दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पहले ही हो चुकी है. ये बैठक देर रात कई घंटे तक चली थी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही 400 पार का नारा दे चुके हैं. बीजेपी का टार्गेट इस बार अकेले 370 से ज्यादा सीटें जीतने का है.

खट्टर ने मोदी और बाकी उम्मीदवारों को दी बधाई: भले ही पहली लिस्ट में हरियाणा के किसी उम्मीदवार का ऐलान ना किया गया हो, लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " अपने ज्ञान, कर्म और साधना से मां भारती की सेवा में खुद को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से महादेव की नगरी वाराणसी से बीजेपी का लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. मोदी के रूप में देश को यशस्वी नेतृत्व मिलना हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है. आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली सूची में देश की 195 सीटों के लिए घोषित सभी बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं."

हरियाणा में स्ट्राइक रेट 100% चाहेगी बीजेपी : अगर हरियाणा की बात करें तो पिछली बार 2019 के चुनाव में बीजेपी मे सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजयी पताका फहराया था. ऐसे में इस बार भी पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपना स्ट्राइक रेट 100% बरकरार रखना चाहेगी. हरियाणा बीजेपी ने 29 फरवरी को बैठक कर नामों का पैनल बीजेपी के हाईकमान को सौंप दिया था. उस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब के साथ हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मौजूद थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: 11 मार्च के बाद बजेगा लोकसभा चुनाव का बिगुल, हरियाणा CM बोले, मोदी आएंगे गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली /हरियाणा : इस बार 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की धुआंधार तैयारी जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी टिकट दिया गया है. 195 उम्मीदवारों में 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. वहीं लिस्ट में 27 SC, 18 ST, 57 OBC प्रत्याशी हैं. वहीं 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में शामिल है.

बीजेपी की पहली लिस्ट : नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की पहली लिस्ट की घोषणा की गई है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें यूपी की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, राजस्थान की 15, केरल की 12, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं. वहीं हरियाणा की किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है.

हाईप्रोफाइल सीट पर दिग्गज लड़ेंगे चुनाव: पीएम मोदी यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. जबकि जितेंद्र सिंह उधमपुर से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा से हेमा मालिनी, अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी. वहीं संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि निशिथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से चुनाव लड़ेंगे. विदिशा से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. जबकि भोपाल से प्रज्ञा सिंह का टिकट काटते हुए आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से चुनाव लड़ेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे जबकि सर्वानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश(वेस्ट) से चुनाव लड़ेंगे.

सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट : छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा से चुनाव लड़ेंगी. विजय बघेल दुर्ग तो बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. मनोज तिवारी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से लड़वाने का फैसला किया गया है. जबकि वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे. वहीं वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. जबकि गणेश सिंह सतना से चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल लोधी को दमोह से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया गया है. वहीं जनार्दन मिश्रा रीवा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि हिमाद्री सिंह शहडोल से चुनाव लड़ेंगी. फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रोडमल नागर राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, सुधीर गुप्ता मंदसौर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया है. बांसुरी स्वराज ने टिकट मिलने पर खुशी जताई है.

शिवराज ने बताया संतुलित सूची : वहीं विदिशा से टिकट दिए जाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "हम पीएम मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' हासिल करने की दिशा में काम करेंगे. ये उम्मीदवारों की एक बहुत ही संतुलित सूची है, जिसमें युवा, महिलाएं शामिल हैं और दूसरों को काम करने का मौका दिया गया है.”

29 फरवरी को हुई थी बैठक : इससे पहले 29 फरवरी को दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पहले ही हो चुकी है. ये बैठक देर रात कई घंटे तक चली थी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही 400 पार का नारा दे चुके हैं. बीजेपी का टार्गेट इस बार अकेले 370 से ज्यादा सीटें जीतने का है.

खट्टर ने मोदी और बाकी उम्मीदवारों को दी बधाई: भले ही पहली लिस्ट में हरियाणा के किसी उम्मीदवार का ऐलान ना किया गया हो, लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " अपने ज्ञान, कर्म और साधना से मां भारती की सेवा में खुद को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से महादेव की नगरी वाराणसी से बीजेपी का लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. मोदी के रूप में देश को यशस्वी नेतृत्व मिलना हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है. आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली सूची में देश की 195 सीटों के लिए घोषित सभी बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं."

हरियाणा में स्ट्राइक रेट 100% चाहेगी बीजेपी : अगर हरियाणा की बात करें तो पिछली बार 2019 के चुनाव में बीजेपी मे सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजयी पताका फहराया था. ऐसे में इस बार भी पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपना स्ट्राइक रेट 100% बरकरार रखना चाहेगी. हरियाणा बीजेपी ने 29 फरवरी को बैठक कर नामों का पैनल बीजेपी के हाईकमान को सौंप दिया था. उस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब के साथ हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मौजूद थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: 11 मार्च के बाद बजेगा लोकसभा चुनाव का बिगुल, हरियाणा CM बोले, मोदी आएंगे गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

Last Updated : Mar 2, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.