ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के रोड शो से पहले पटना शहर की सड़कें ठसाठस, एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से लाइन में खड़े, देखें नजारा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi road show:पटना में पीएम मोदी का रोड शो को लेकर बीजेपी और जदयू कार्यकर्ता में गजब का उत्साह है. पहली बार कोई पीएम पटना में रोड शो करने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी उत्साहित हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharatपटना में मोदी का रोड शो
पटना में मोदी का रोड शो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 6:13 PM IST

पटना में मोदी का रोड शो (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रोड शो को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में पहली बार रोड शो कर रहे हैं. रोड शो को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी और कार्यकर्ता उत्साहित है तो दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है.

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जेडीयू कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा लेकर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे. जदयू के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पटना पहुंच गए हैं. पार्टी की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे.

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं"- भारती मेहता जदयू नेता

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

कार्यकर्ता में गजब का जोश: जदयू नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता विशेष रूप से पार्टी का पट्टा पहन कर पहुंचे हैं.

पटना में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़
पटना में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

फूल बरसाकर पीएम का करेंगे स्वागत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन के लिए बीजेपी और जदयू के कार्यकर्ता में गजब का उत्साह है. पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच के पास लोग एक झलक देखने के लिए खड़े हैं. कार्यकर्ता और लोग जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत करेंगे.

चप्पे पर पुलिस तैनात: जदयू नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक होगा. सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं. एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः

PM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

'PM मोदी को बिहार के लोगों से है लगाव, इसीलिए पटना में करेंगे रोड शो', जीतन राम मांझी - pm Modi road show in Patna

लालू यादव को चक्रव्यूह में घेरेंगे PM मोदी! 'हनुमान' के लिए भी बनाई रणनीति - PM Modi Road Show In Patna

'पीएम Road show करें या Air show, कोई फर्क नहीं पड़ता... हम तो युवाओं के लिए करेंगे Job show'- तेजस्वी यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

पटना में मोदी का रोड शो (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रोड शो को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में पहली बार रोड शो कर रहे हैं. रोड शो को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी और कार्यकर्ता उत्साहित है तो दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है.

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जेडीयू कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा लेकर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे. जदयू के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पटना पहुंच गए हैं. पार्टी की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे.

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं"- भारती मेहता जदयू नेता

पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह
पटना में मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह (ETV Bharat)

कार्यकर्ता में गजब का जोश: जदयू नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता विशेष रूप से पार्टी का पट्टा पहन कर पहुंचे हैं.

पटना में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़
पटना में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

फूल बरसाकर पीएम का करेंगे स्वागत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन के लिए बीजेपी और जदयू के कार्यकर्ता में गजब का उत्साह है. पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच के पास लोग एक झलक देखने के लिए खड़े हैं. कार्यकर्ता और लोग जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत करेंगे.

चप्पे पर पुलिस तैनात: जदयू नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक होगा. सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं. एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः

PM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

'PM मोदी को बिहार के लोगों से है लगाव, इसीलिए पटना में करेंगे रोड शो', जीतन राम मांझी - pm Modi road show in Patna

लालू यादव को चक्रव्यूह में घेरेंगे PM मोदी! 'हनुमान' के लिए भी बनाई रणनीति - PM Modi Road Show In Patna

'पीएम Road show करें या Air show, कोई फर्क नहीं पड़ता... हम तो युवाओं के लिए करेंगे Job show'- तेजस्वी यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.