जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने दूसरी लिस्ट में 43 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें राजस्थान की 10 सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जारी सूची में कांग्रेस ने राजस्थान की हॉट सीट जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है. वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही सीट से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की ओर जारी सूची के अनुसार, बीकानेर से पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, जोधपुर से करणसिंह उचियारड़ा, जालोर से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना और टोंक-सवाई माधोपुर से हरिश चंद्र मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, हालांकि, इस लिस्ट में राजस्थान के किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ था.
दो मंत्रियों को भी उतारा मैदान मेंः कांग्रेस की ओर से जारी हुई दूसरी लिस्ट में दो पूर्व मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है. इनमें बृजेन्द्र सिंह ओला और उदयलाल आंजना शामिल हैं. वहीं, चूरू में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को भी टिकट मिला है.
15 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का इंतजार : राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से आज 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. जबकि अभी भी 15 और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने बाकि हैं. हालांकि, भाजपा ने पहली सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. अब भाजपा को दस सीट पर प्रत्याशी उतारने हैं.