नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चुनाव आयुक्तों को 'लापता जेंटलमैन' वाले मीम्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. कुमार ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह कभी लापता नहीं हुए और वह यहीं थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अब मीम्स में कहा जा सकता है कि 'लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं.'
चुनाव आयोग ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती से पहले एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी घोषणा की कि भारत ने इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान 68,000 से अधिक मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई थी और सुरक्षा कर्मियों ने चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की.
64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला
राजीव कुमार ने इस मील के पत्थर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस साल लोकसभा चुनावों में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला जो एक विश्व रिकॉर्ड है. मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने चुनाव कर्मचारियों के मेहनती प्रयासों की भी प्रशंसा की.
जम्मू कश्मीर के लोगों का जताया आभार
इस दौरान चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति चुनावी प्रक्रिया में उनके भरोसे के लिए उनका आभार जताया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस बार मतदान प्रतिशत चार दशकों में सबसे अधिक रहा.
चुनाव में नहीं हुई हिंसा
सीईसी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ. हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू करेंगे, हम मतदान प्रतिशत से बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी है. इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी.
यह भी पढ़ें- कब और कहां देखें लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे? ईटीवी भारत पर भी मिलेगा पल-पल का अपडेट