मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं और पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब 26/11 के आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है.' उन्होंने पूछा कि 26/11 मुंबई हमले पाकिस्तान प्रायोजित थे या नहीं? हमारे निर्दोष लोगों को किसने मारा? इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है. ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है. यहां वाली A टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है.
-
#WATCH | PM Modi addresses an election rally in Maharashtra's Ahmednagar, he says, "...The 'B' team of Congress has become active across the border. Congress is giving clean chit to Pakistan for terrorist attacks. 26/11 Mumbai attacks were sponsored by Pakistan or not? Who killed… pic.twitter.com/IVqsxhGl0T
— ANI (@ANI) May 7, 2024
'आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं कांग्रेस नेता'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आप (जनता) और दुनिया सच जानती है, हमारी अदालत ने भी फैसला दे दिया है और पाकिस्तान ने भी मान लिया है, लेकिन कांग्रेस आतंकियों को बेगुनाही का सर्टिफिकेट जारी कर रही है. कांग्रेस नेता अब 26/11 के आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं. यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने हमलों में अपनी जान गंवाई.
यह मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों का अपमान है. यह मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मार गिराने वाले सभी सुरक्षा बलों का अपमान है. यह शहीद तुकाराम ओम्बले जैसे शहीदों का अपमान है.
'कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप'
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूरे घोषणापत्र में 'मुस्लिम लीग' की छाप है. आप खुद देखिए कि एनडीए और कांग्रेस के मुद्दों और एजेंडे में कितना अंतर है. हमारा ध्यान भारत के विकास, कल्याण, सुरक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर है, जबकि कांग्रेस के पास इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं है.
पीएम मोदी ने दावा किया कि आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, हर ओर बीजेपी और NDA को भरपूर समर्थन मिल रहा है. तीसरे चरण के मतदान ने यह साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी-आघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है.