श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को अनंतनाग-राजौरी वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद की जनता उन्हें सांसद चुनकर संसद भेजेगी. उन्होंने कहा, 'मुझे आशा है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे और मुझे संसद में अपना वकील बनने का मौका देंगे.'
2015 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करने वाली पीडीपी प्रमुख एक बार फिर पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रही हैं. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ और 18 अन्य लोगों से हैं. यहां शनिवार को छठे चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे.
महबूबा मुफ्ती ने जारी किया वीडियो संदेश
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, इस बार अपना वोट इस बात को ध्यान में रख कर दें कि कठिन समय में किसने आपका साथ दिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके परिवार, उनकी पार्टी और उन्होंने लोगों के हितों की वकालत करने की बड़ी कीमत चुकाई है. इसके बावजूद, मैंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर न्याय के लिए आवाज उठाई और आगे भी उठाती रहूंगी.
उन्होंने कहा, 'मेरा समर्थन करके और मेरे लिए वोट करके, आप मुझे संसद में अपना वकील बनने और उन मुद्दों को उठाने का मौका देंगे जिनका हम सामना कर रहे हैं. आप अपना प्रतिनिधित्व करने वाली आवाज के लिए अपना वोट डालें. एक आवाज जो आपके भविष्य और पहचान के लिए लड़े.'
मियां अल्ताफ अहमद से मुकाबला
बता दें कि उनका मुकाबला न केवल गुर्जर नेता और पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ अहमद से, बल्कि उन्हें अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल मन्हास से भी चुनौती मिल रही है, जिन्हे पीर पंजाल क्षेत्र में बीजेपी का समर्थन हासिल है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने इस सीट से मोहम्मद सलीम पार्रे को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- 'अगला मतदान हमारी मातृभूमि में होगा', वोट डालने आए कश्मीरी पंडित ने जताई उम्मीद