पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 बिहार के लिए मैराथन बन गया है. कौन इसमें आगे निकलेगा इसका पता 4 जून को चलेगा लेकिन इससे पहले जान लें कि कौन कितने पानी में हैं? एक ओर पीएम मोदी जहां पूरे देश में 400 पार और बिहार में 40 का नारा दे रहे हैं. तेजस्वी यादव पूरे देश में 300 पार तो बिहार में बीजेपी को साफ करने का नारा दे रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी भर रहे हुंकारः 73 साल के हो चुके पीएम मोदी पूरे देश में 150 से अधिक जनसभा कर चुके हैं. बिहार की बात करें तो 21 मई तक 12 सभा कर चुके हैं. 25 मई को तीन रैली संभावित है. वहीं 34 साल के युवा तेजस्वी यादव अब तक 185 सभा कर चुके हैं. रैली की आंकड़ा की बात करें तो तेजस्वी यादव इसमें आगे हैं. आगे रहने के बाद भी एनडीए के 400 पार के आगे तेजस्वी 300 पार का नारा दे रहे हैं. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ इसे अलग दृष्टि से देखते हैं.
तेजस्वी यादव भी कम नहींः एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता बिहार में रैली कर चुके हैं लेकिन इंडिया गठबंधन में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और एक से दो बार राहुल गांधी ने सभा की है. अकेले तेजस्वी यादव बिहार में इंडिया गठबंधन की कमान संभाले हुए हैं. इसको राजद अपनी उपलब्धि बता रही है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी के सामने तेजस्वी यादव मजबूत साबित हो रहे हैं. इसका रिजल्ट 4 जून को देखने को मिलेगा.
2019 में पीएम ने की थी 11 जनसभाएं: बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी 9 बार बिहार आए थे. राज्य में 11 जनसभाएं की थीं. तब एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अहम यह है कि बिहार एनडीए गठबंधन में 2019 की तुलना में इस बार दो पुराने सहयोगी (उपेन्द्र कुशवाहा और जीतमन राम मांक्षी) की वापसी हुई है.
185 सभा कर चुके हैं तेजस्वी अपनी कई जनसभाओं में तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है. पांचवें चरण के चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो में मुकेश साहनी से बातचीत कह रहे हैं कि उन्होंने 180 सभाओं को संबोधित किए हैं. पांचवें चरण के चुनाव खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव 185 सभा कर चुके हैं.
'बिहार में बीजेपी की स्थिति खराब': राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पहले चरण के चुनाव प्रचार के बाद पीएम मोदी 400 पार का नारा बोलना भूल गए. बीजेपी को यह लग गया है कि बिहार में उनकी स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार में चुनावी दौरा पर आ रहे हैं. केंद्र की सत्ता के साथ साथ बिहार और उत्तर प्रदेश की भी जा रही है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के सभी दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार के सभी मिनिस्टर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन एक 34 साल का नौजवान 34 हेलीकॉप्टर पर अकेले भारी पड़ रहा है. इसका रिजल्ट 4 जून को देखने को मिलेगा. बीजेपी इसबार साफ हो जाएगी." -एजाज अहमद, प्रवक्ता, RJD
'सत्ता जाने से कमर में दर्द': बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह का कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी राजद की तरफ से बहुत दावे किए गए थे लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी. महागठबंधन को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा था. भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि तेजस्वी यादव लगातार चुनावी द्वारा कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि उनके कमर में दर्द है. दरअसल, उनके कमर में दर्द नहीं है उनकी सत्ता गई है उसका दर्द है.
'मछली खाने वाले साथ नहीं': राकेश सिंह ने तेजस्वी यादव के चुनावी दौरे पर तंज करते हुए कहा कि अकेले तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं, आखिर क्यों नहीं अपने गठबंधन के किसी नेता को अपने साथ ले जाते हैं. कुछ दिन जिनके साथ मछली खाए थे उनको घुमाए थे बाद में उनको भी ले जाना बंद कर दिए.
"बिहार में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. चाहे तेजस्वी यादव कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें देश में भी इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है." - राकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता
क्या कहते हैं विशेषज्ञः वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 12 जनसभा को बिहार में संबोधित किए हैं और तेजस्वी यादव 185 सभा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रभाव इतना है कि जिस इलाके में नरेंद्र मोदी एक जनसभा करते हैं उसी इलाके में तेजस्वी यादव को 17 से 18 जनसभा करना पड़ रहा है.
"तेजस्वी यादव जिस तरीके से अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बता रहे हैं, उसका साफ संकेत है कि वह अगले फसल की तैयारी कर रहे हैं. खेती करने से पहले जिस तरीके से ट्रैक्टर का उपयोग होता है उसी तरीके से तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर का उपयोग 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं." -रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
'किस आधार पर 300 पार कह रहे तेजस्वी?' वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के द्वारा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए बढ़ा चढ़ा कर लक्ष्य बताया जाता है. उसी का एक रूप है कि भाजपा 400 पार की बात करती है तो इंडिया गठबंधन 300 पार की बात कह रहा है. सुनील पांडेय का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. इस आधार पर नरेंद्र मोदी या बीजेपी 400 पार का लक्ष्य की बात करते हैं तो समझ की बात है लेकिन क्षेत्रीय दल के नाते तेजस्वी यादव 300 पार की बात करते हैं तो यह समझ में नहीं आ रहा है.
"तेजस्वी यादव किस हैसियत से 300 पार की बात कर रहे हैं समझ में नहीं आ रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नेता बोलते हैं तो एक अलग बात होती. जो ट्रेंड बीजेपी सेट करती है विपक्षी पार्टी आजकल उसी का नकल कर रही है. नरेंद्र मोदी एक दर्जन जनसभा किए हैं. भले ही तेजस्वी यादव 185 जनसभा कर चुके हैं लेकिन नरेंद्र मोदी का एक दर्जन सभा तेजस्वी के सभा पर भारी दिख रहा है." -सुनील पांडेय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार
किस पार्टी के पास कितनी सीटः बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. एनडीए की ओर से बीजेपी के पास 17, जदयू 16, LJPR 5, हम 1 और उपेंद्र कुशवाहा के पास एक सीट है. महागठबंधन में राजद के पास 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट के पास 5 सीट है. इसके अलावे AIMIM भी कई सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार चुकी है.
5 चरण की वोटिंग संपन्नः बिहार में 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है. 5 चरण में औरंगाबाद, नवावा, जमुई, गया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में वोटिंग हुई है. इसके अलावे दो चरणों में 25 मई और एक जून रो 16 सीटों पर वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ेंः