ETV Bharat / bharat

'खबरदार, अगर संविधान को बदलने की कोशिश की तो..', लालू यादव ने दी BJP को चेतावनी - Lalu Yadav attack On PM Modi

Lalu Yadav Attack On BJP: लालू यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी घबराहट में है. मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं. इनके नेता खुल्लम-खुल्ला बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे. जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उनका आंख निकाल लेगी.

'खबरदार संविधान को बदलने की कोशिश की तो..', लालू यादव ने बीजेपी को दी चेतावनी
'खबरदार संविधान को बदलने की कोशिश की तो..', लालू यादव ने बीजेपी को दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 1:00 PM IST

लालू यादव ने बीजेपी को दी चेतावनी

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में एनडीए जहां महागठबंधन पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है, वहीं महागठबंधन राजतंत्र और निरंकुशता के आरोप लगा रहा है. इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खबरदार अगर देश का संविधान बदलने की कोशिश की तो जनता कभी माफ नहीं करेगी.

'काफी घबराहट में है बीजेपी'- लालू यादव: लालू यादव ने कहा कि बीजेपी काफी घबराहट में है. मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं. 400 पार की बात बीजेपी घबराहट में कर रही है. इनके नेता (पीएम मोदी) खुलमखुला बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे. ये बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उनका आंख निकाल लेगी.

"खबरदार बाबा साहब के संविधान को बदलने का कोशिश किया तो देश की जनता माफी नहीं करेगी, बर्दाश्त नहीं करेगी. ये देश में अपना शासन, तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है. लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि ये देश में जनतंत्र कायम नहीं करना चाहते. लोकतंत्र को खत्म करके तानाशाही की तरफ जा रहे हैं."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

मोहन भागवत के आरक्षण समीक्षा की मांग पर बोले लालू: उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत आने पर संविधान बदल देंगे. लोगों से बहुमत मांग रहे हैं. पूर्व में भी लोगों को याद होगा कि मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी. देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को नेस्तनाबूद किया था. अब वही हाल इन लोगों का भी होने वाला है.

'नरेंद्र मोदी क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे?'- लालू: नरेंद्र मोदी आखिर अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उनके नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं. अब आप चलिए बहुमत का समय आपका गया. देश ने आपको और आपके लोगों को पहचान लिया है. अब दोबारा लोग गलती नहीं करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-

'ऐपेटाइजर लाते-लाते 10 साल लगा दिए, मेन कोर्स में 100 साल लगाएंगे' PM Modi के बयान पर लालू का तंज, क्या है इसके मायने? - Lalu Yadav Taunt On PM Modi

'लालू ने मुसलमानों का हक मारा' बिहार में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा - Ashfaque Karim resigns from RJD

'झूठ का अंबार, झूठ का दरबार.. मोदी सरकार' जमुई में नरेंद्र मोदी के सवालों पर लालू का जवाब - Lalu Yadav

लालू यादव ने बीजेपी को दी चेतावनी

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में एनडीए जहां महागठबंधन पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है, वहीं महागठबंधन राजतंत्र और निरंकुशता के आरोप लगा रहा है. इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खबरदार अगर देश का संविधान बदलने की कोशिश की तो जनता कभी माफ नहीं करेगी.

'काफी घबराहट में है बीजेपी'- लालू यादव: लालू यादव ने कहा कि बीजेपी काफी घबराहट में है. मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं. 400 पार की बात बीजेपी घबराहट में कर रही है. इनके नेता (पीएम मोदी) खुलमखुला बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे. ये बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उनका आंख निकाल लेगी.

"खबरदार बाबा साहब के संविधान को बदलने का कोशिश किया तो देश की जनता माफी नहीं करेगी, बर्दाश्त नहीं करेगी. ये देश में अपना शासन, तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है. लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि ये देश में जनतंत्र कायम नहीं करना चाहते. लोकतंत्र को खत्म करके तानाशाही की तरफ जा रहे हैं."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

मोहन भागवत के आरक्षण समीक्षा की मांग पर बोले लालू: उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत आने पर संविधान बदल देंगे. लोगों से बहुमत मांग रहे हैं. पूर्व में भी लोगों को याद होगा कि मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी. देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को नेस्तनाबूद किया था. अब वही हाल इन लोगों का भी होने वाला है.

'नरेंद्र मोदी क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे?'- लालू: नरेंद्र मोदी आखिर अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उनके नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं. अब आप चलिए बहुमत का समय आपका गया. देश ने आपको और आपके लोगों को पहचान लिया है. अब दोबारा लोग गलती नहीं करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-

'ऐपेटाइजर लाते-लाते 10 साल लगा दिए, मेन कोर्स में 100 साल लगाएंगे' PM Modi के बयान पर लालू का तंज, क्या है इसके मायने? - Lalu Yadav Taunt On PM Modi

'लालू ने मुसलमानों का हक मारा' बिहार में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा - Ashfaque Karim resigns from RJD

'झूठ का अंबार, झूठ का दरबार.. मोदी सरकार' जमुई में नरेंद्र मोदी के सवालों पर लालू का जवाब - Lalu Yadav

Last Updated : Apr 15, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.