ETV Bharat / bharat

'बिहार ने आपको 40 में 39 सांसद दिए लेकिन आपने बदले में क्या दिया?' PM मोदी से लालू के 8 सवाल - Lalu On PM Modi

Lalu On PM Modi: प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले लालू यादव और तेजस्वी उनपर सवालों की बौछार कर देते हैं. एक तरफ पीएम बिहार में हुंकार भर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लालू यादव ने उनपर सवालों के तीर चलाए हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 12:49 PM IST

Updated : May 25, 2024, 12:58 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है.

लालू ने पीएम मोदी से पूछा सवाल: पीएम मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले तेजस्वी यादव और लालू यादव उन पर सवालों की बौछार कर देते हैं. एक बार फिर से नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. ऐसे में लालू ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री से सवाल किया है.

'2 करोड़ नौकरी देने के वादे का क्या हुआ'?: उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं लेकिन कोई अपना पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा है. किसी ने डर के मारे प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि,” आपने सालाना 𝟐 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था?

लालू के पीएम मोदी से सवाल: लालू ने पीएम से पूछा है कि आपने कहा था कि लाखों करोड़ काला धन विदेशों में है, प्रत्येक के खाते में 𝟏𝟓-𝟏𝟓 लाख रुपए यूं ही आ जाएगा, वह क्यों नहीं आया? यह किसी पत्रकार ने नहीं पूूछा? आपने गंगा सफ़ाई की बात की? उसका क्या हुआ? बल्कि गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित कर दिया है। किसी पत्रकार ने नहीं पूछा?

लालू के 8 सवाल: पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है? 𝟏𝟎 वर्षों में इन्होंने चार गुणा कर्ज क्यों बढ़ा दिया? इन्होंने पूंजीपतियों का 𝟐𝟓 लाख करोड़ माफ़ क्यों किया? कोई नोटबंदी का ज़िक्र नहीं कर रहा? ना ही इसके फायदे पूछ रहा है? इनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी क्योंं बढ़ी?बिहार ने आपको इतने सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?

ये इंटरव्यू नहीं पटकथा है. एक सवाल पूछने से पहले पत्रकार लोग 𝟑 मिनट मक्खन लगाते है, फिर चासनी में लपेट एक सवाल पूछते है, फिर 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैंं.इतना स्क्रिप्टड भी नहीं होना चाहिए.

पीएम रैली में देते हैं सवालों का जवाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर बिहार दौरे से पहले लालू प्रसाद यादव नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधते हैं. इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में देते भी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में तीन चुनावी जनसभा है. बक्सर काराकाट और विक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के निशाने पर हर चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार रहता है.

इसे भी पढ़ें- 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने इस दौरान मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है.

लालू ने पीएम मोदी से पूछा सवाल: पीएम मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले तेजस्वी यादव और लालू यादव उन पर सवालों की बौछार कर देते हैं. एक बार फिर से नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. ऐसे में लालू ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री से सवाल किया है.

'2 करोड़ नौकरी देने के वादे का क्या हुआ'?: उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं लेकिन कोई अपना पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा है. किसी ने डर के मारे प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि,” आपने सालाना 𝟐 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था?

लालू के पीएम मोदी से सवाल: लालू ने पीएम से पूछा है कि आपने कहा था कि लाखों करोड़ काला धन विदेशों में है, प्रत्येक के खाते में 𝟏𝟓-𝟏𝟓 लाख रुपए यूं ही आ जाएगा, वह क्यों नहीं आया? यह किसी पत्रकार ने नहीं पूूछा? आपने गंगा सफ़ाई की बात की? उसका क्या हुआ? बल्कि गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित कर दिया है। किसी पत्रकार ने नहीं पूछा?

लालू के 8 सवाल: पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है? 𝟏𝟎 वर्षों में इन्होंने चार गुणा कर्ज क्यों बढ़ा दिया? इन्होंने पूंजीपतियों का 𝟐𝟓 लाख करोड़ माफ़ क्यों किया? कोई नोटबंदी का ज़िक्र नहीं कर रहा? ना ही इसके फायदे पूछ रहा है? इनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी क्योंं बढ़ी?बिहार ने आपको इतने सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?

ये इंटरव्यू नहीं पटकथा है. एक सवाल पूछने से पहले पत्रकार लोग 𝟑 मिनट मक्खन लगाते है, फिर चासनी में लपेट एक सवाल पूछते है, फिर 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैंं.इतना स्क्रिप्टड भी नहीं होना चाहिए.

पीएम रैली में देते हैं सवालों का जवाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर बिहार दौरे से पहले लालू प्रसाद यादव नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधते हैं. इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में देते भी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में तीन चुनावी जनसभा है. बक्सर काराकाट और विक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के निशाने पर हर चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार रहता है.

इसे भी पढ़ें- 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

Last Updated : May 25, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.